Voltas Share Price Today: पहली तिमाही के शानदार नतीजों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टा के शेयर आज उड़ान भर हैं। वोल्टास के शेयर की कीमत सोमवार को सुबह के कारोबार में 9% से अधिक बढ़ गई। सुबह 1500 रुपये पर खुलकर वोल्टास का शेयर 1563 रुपये 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गया। बता दें वोल्टास का नेट प्रॉफिट 160% बढ़कर 335 करोड़ रुपये हो गया। 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की इसी तिमाही में ₹3,430 करोड़ की तुलना में ₹5,001 करोड़ में 46% अधिक थी। टैक्स से पहले इनकम ₹452 करोड़ या 123% अधिक था। यह इसका अब तक का सबसे अधिक तिमाही लाभ है।
इस साल भीषण गर्मी से एसी, फ्रीज, कूलर की डिमांड बढ़ गई थी। इसका फायदा वोल्टास को भी मिला। इसके शेयरों ने इस साल अब तक 56 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक साल में इसने 85.61 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का लो 794.20 रुपये है। आज सुबह 10 बजे के करीब वोल्टास अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 7.23% ऊपर 1,533.60 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह 1,563.00 और 1,465.80 के मूल्य दायरे में कारोबार कर रहा है।
वोल्टा के शेयर खरीदें, बेचें या होल्ड करें
अगर वोल्टास के शेयरों के बारे में शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स की राय की बात कों तो कुल 34 में से 14 इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। लाइव मिंट के मुताबिक 5 स्ट्रांग बाय और नौ Buy की सिफारिश कर रहे हैं। हालांकि, 12 एनॉलिस्ट ऐसे भी हैं, जिन्होंने होल्ड रखने की राय दी है। जबकि, कुल 8 ने बेचकर निकल जाने की सलाह दी है। टेक्निकल चार्ट पर लॉन्ग और शॉर्ट टर्म दोनों के लिए यह स्टॉक बुलिश है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)