Markets

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock market : भारतीय बाजार आज लाल निशान में खुले हैं। फिल हाल 9.20 बजे के आसपास निफ्टी 101.85 अंक यानी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,265 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 234.22 यानी 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 79,471.69 को आसपास कारोबार कर रहा था। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी 9 अगस्त को बाजार एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 819.69 अंक या 1.04 फीसदी बढ़कर 79,705.91 पर और निफ्टी 250.50 अंक या 1.04 फीसकी बढ़कर 24,367.50 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी

गिफ्ट निफ्टी में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। यह 24 अंक यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,351.00 के आसपास दिख रहा है। आज यह 22,555.50 के स्तर पर खुला था। वहीं, कल यह 24,383.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजार

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए थे। हालांकि साप्ताहिक आधार पर इनमें गिरावट दर्ज की गई थी। शुक्रावार को डाओ जोन्स 51 अंक, एसएंडपी500 इंडेक्स 25 अंक और नैस्डैक 85 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ था।बाजार को अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों का इंतजार है। अमेरिका के महंगाई के आंकड़े 14 अगस्त को आएंगे। बाजार को सितंबर में अमेरिका में दरें घटने की उम्मीद है।

US मार्केट पर गोल्डमैन सैक्स

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि कॉरपोरेट, एसेट मैनेजर, सॉवरेन और हेज फंड सभी ने उच्च गुणवत्ता वाले डिफेंसिव शेयरों में इस सप्ताह की कमजोरी में खरीदारी की है। ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब दिख रहा है।

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड की बात करें तो 30 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 4.22 फीसदी पर, 10 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 3.94 फीसदी पर, 5 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 3.80 फीसदी पर और 2 साल की यूएस बॉन्ड यील्ड 4.06 फीसदी पर दिख रही है।

एशियाई बाजार

एशियाई शेयरों में सोमवार को सप्ताह की शुरुआत शांत रही, क्योंकि जापान में छुट्टी के कारण हाल की वोलैचिल्टी का एक कारण समाप्त हो गया है। अब निवेशक वैश्विक विकास संभावनाओं पर अपडेट के लिए अमेरिकी और चीनी के प्रमुख आर्थिक आंकड़ों पर नजर रखे हुए हैं। हैंग सेंग में 0.17 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 1.10 फीसदी और कोस्पी 1.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

डॉलर इंडेक्स में बढ़त

सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर इंडेक्स प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मामूली बढ़त पर कारोबार कर रहा था। फिलहाल ये 103.18 के स्तर पर नजर आ रहा है।

एशियाई करेंसीज की चाल मिलीजुली

सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले एशियाई मुद्राएं मिलाजुला कारोबार कर रही है। इंडोनेशियाई रुपिया में 0.195 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। दक्षिण कोरियाई वोन 0.111 फीसदी कमजोर नजर आ रहा है। जापानी येन 0.089 फीसदी कमजोर है। वहीं, फिलीपींस पेसो 0.030 फीसदी नरमी के साथ कारोबार कर रहा है। थाई बहत में 0.011 फीसदी और चीन की रेनमिनबी 0.110 में फीसदी की मजबूती नजर आ रही है। सिंगापुर का डॉलर भी 0.015 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। वहीं, ताइवान डॉलर 0.052 फीसदी और मलेशियाई रिंगित 0.023 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

सोने में गिरावट

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में मामूली गिरावट आई, जबकि चांदी की कीमतों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई। सोने में 0.13 फीसदी और चांदी में 0.51 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

कच्ते तेल में नरमी

सोमवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में तेल की कीमतों में मामूली बदलाव हुआ। भू-राजनीतिक तनाव और बेहतर आर्थिक आंकड़ों के कारण पिछले सप्ताह की 3 फीसदी से अधिक की बढ़त बरकरार रही। WTI क्रूड में 0.16 और ब्रेंट क्रूड में 0.04 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

एलएमई कमोडिटीज में तेजी

सोमवार को शुरुआती कारोबार में एलएमई कमोडिटी की कीमतें बढ़त के साथ कारोबार कर रही थीं। लेड और जिंक में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही थी। जबकि एल्युमीनियम की कीमतों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी दिख रही थी। पिछले बंद भाव से बदलाव की बात करें तों एल्युमीनियम में 1.21 फीसदी, कॉपर में 0.82 फीसदी, निकेल में 0.04 फीसदी, लेड में 3.72 फीसदी और जिंक में 3.42 फीसदी की तेजी पर कारोबार हो रहा था।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) नेट बॉयर रहे । उन्होंने 9 अगस्त को 406 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 3979 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top