Markets

Buzzing Stocks: आईनॉक्स विंड से लेकर सीमेंस लिमिटेड तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 12 अगस्त को सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 18 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती हैं। इन शेयरों में सीमेंस इंडिया से लेकर अरबिंदों फार्मा और आईनॉक्स विंड तक शामिल हैं।

1. सीमेंस लिमिटेड (Siemens Ltd)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 26.8 फीसदी बढ़कर 577.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 455.5 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 6.8 फीसदी बढ़कर 5,203.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 4,873 करोड़ रुपये रहा था।

2. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

 

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 61.2 फीसदी बढ़कर 918.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 569.7 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 10.5 फीसदी बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 6,850.5 करोड़ रुपये रहा था।

3. मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 31.8 फीसदी बढ़कर 37.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 28.8 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 13 फीसदी बढ़कर 313.4 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 277.1 करोड़ रुपये रहा था।

4. जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (General Insurance Corporation of India)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 41.6 फीसदी बढ़कर 1,036.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 731.8 करोड़ रुपये था। वहीं इसका ग्रॉस प्रीमियम रिटेन इस दौरान 39.1 फीसदी बढ़कर 12,405.7 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 8,917.7 करोड़ रुपये रहा था।

5. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Shipping Corporation of India)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 70 फीसदी बढ़कर 291.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 171.6 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 26.2 फीसदी बढ़कर 1,514.3 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,200.1 करोड़ रुपये रहा था।

6. बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 47.3 फीसदी बढ़कर 489 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 331.9 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 25.7 फीसदी बढ़कर 2,714.5 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 2,159.4 करोड़ रुपये रहा था।

7. आरती इंडस्ट्रीज (Aarti Industries)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 95.7 फीसदी बढ़कर 137 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 70 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 31.2 फीसदी बढ़कर 1,855 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,414 करोड़ रुपये रहा था।

8. आईनॉक्स विंड (Inox Wind)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 47.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 64.88 करोड़ के घाटे में रही थी। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 83.2 फीसदी बढ़कर 638.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 348.7 करोड़ रुपये रहा था।

9. जूबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 100.7 फीसदी बढ़कर 58.02 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 28.92 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 44.8 फीसदी बढ़कर 1,933.1 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,933.1 करोड़ रुपये रहा था।

10. होनसा कंज्यूमर (Honasa Consumer)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 62.9 फीसदी बढ़कर 40.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 24.7 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 19.3 फीसदी बढ़कर 554 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 464.5 करोड़ रुपये रहा था।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,907.25  2.39%  
NIFTY BANK 
₹ 51,135.40  1.51%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 79,117.11  2.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,265.40  3.47%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,745.60  0.25%  
CIPLA LTD 
₹ 1,486.50  1.43%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 791.00  2.22%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 816.05  4.52%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,683.95  3.38%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,569.30  2.89%  
WIPRO LTD 
₹ 571.65  2.60%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,278.05  2.20%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 142.78  1.83%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 652.10  0.62%