Uncategorized

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने बताया इन्वेस्टमेंट प्लान, FY25 में इतना करोड़ करेगी निवेश

 

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)) के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सिद्धार्थ मोहंती ने कहा है कि बीमा कंपनी चालू वित्त वर्ष के दौरान शेयरों में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का नया निवेश करने पर विचार कर रही है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का कुल निवेश मार्च 2024 तक 7,30,662 करोड़ रुपये बढ़कर 49,75,514 करोड़ रुपये हो गया. यह मार्च 2023 में 42,44,852 करोड़ रुपये था.

FY15 की पहली तिमाही में कमाया ₹15,500 करोड़ का मुनाफा

एलआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-जून के दौरान शेयरों में करीब 38,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. एक साल पहले इसी अवधि में यह राशि 23,300 करोड़ रुपये थी. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी (LIC) ने इक्विटी बाजारों में अपने निवेश से 15,500 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. उसका निवेश से लाभ तिमाही आधार पर 13.5 फीसदी अधिक रहा.

मोहंती ने कहा, हम निश्चित रूप से बाजारों और कीमतों में उतार-चढ़ाव को देख रहे हैं. हम एक अच्छी राशि का निवेश करने पर विचार कर रहे हैं, कम से कम हमने पिछले वित्त वर्ष में जितना निवेश किया था. एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया था.

282 शेयरों में किया निवेश

उन्होंने कहा कि जून के अंत तक विभिन्न कंपनियों के शेयरों में एलआईसी के निवेश का बाजार मूल्य करीब 15 लाख करोड़ रुपये था. इस समय तक LIC ने 282 कंपनियों के शेयरों में निवेश किया था.

LIC की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) जून के अंत तक बढ़कर 53,58,781 करोड़ रुपये हो गईं, जबकि पिछले साल इसी तिमाही के अंत में यह 46,11,067 करोड़ रुपये थीं. इसमें 16.22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top