एनबीएफसी सेक्टर की दिग्गज कंपनी बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने आज 25 अप्रैल को तिमाही नतीजों के साथ ही 1800 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया। इसके तहत शेयरधारकों को हर शेयर पर 36 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा। कंपनी के शेयरों में आज 0.46 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक 7293.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4.51 लाख करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 8,190 रुपये और 52-वीक लो 6,013 रुपये है।
Bajaj Finance Dividend से जुड़ी डिटेल
बजाज फाइनेंस ने कहा कि डिविडेंड के प्रस्ताव को आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी की जरूरत होगी। अगर ऐसा होता है तो 26-27 जुलाई तक शेयरधारकों को डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा। बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने 29 जून 2001 से 24 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने हर शेयर पर 30 रुपये का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। इसके पहले 2022 में कंपनी ने 20 रुपये और 2021 में 10 रुपये का डिविडेंड जारी किया था। मौजूदा शेयर प्राइस पर बजाज फाइनेंस का डिविडेंड यील्ड 0.41 फीसदी है।
कैसे रहे Bajaj Finance के तिमाही नतीजे
जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) 21 फीसदी बढ़कर 3825 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3158 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। FY24 की चौथी तिमाही में बजाज फाइनेंस की नेट इंटरेस्ट इनकम 28 फीसदी बढ़कर 8,013 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 6,254 करोड़ रुपये था।
बजाज फाइनेंस का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 31 मार्च 2024 तक 34 फीसदी बढ़कर 3,30,615 करोड़ रुपये हो गया, जो 31 मार्च 2023 तक 2,47,379 करोड़ रुपये था। Q4FY24 में AUM 19,647 करोड़ रुपये बढ़ा है। Q4FY24 में नेट टोटल इनकम 25 फीसदी बढ़कर Q4FY23 में 7,775 करोड़ रुपये से 9,714 करोड़ रुपये हो गई। 31 मार्च 2024 तक ग्रॉस एनपीए 0.85 फीसदी और नेट एनपीए 0.37 फीसदी था, जबकि 31 मार्च 2023 तक यह 0.94 फीसदी और 0.34 फीसदी था।