Orient Technologies IPO: मुंबई की आईटी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलोजिस अपना पब्लिक इश्यू ला रही है। यह 21 अगस्त को खुलेगा और 23 अगस्त को क्लोज होगा। IPO के लिए प्राइस बैंड, लॉट साइज, रिजर्व हिस्से की डिटेल का खुलासा अभी नहीं हुआ है। इस इश्यू में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, जबकि 46 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहेगा।
IPO क्लोज होने के बाद Orient Technologies के शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को फाइनल हो सकता है। लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 अगस्त को होने की उम्मीद है। IPO के लिए Elara Capital (India) Private Limited बुक रनिंग लीड मैनेजर है। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।
IPO के पैसे का कैसे होगा इस्तेमाल
IPO में नए शेयरों को जारी कर होने वाली आय का इस्तेमाल कंपनी, नवी मुंबह में ऑफिस परिसर खरीदने, पूंजीगत खर्च जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। ओरिएंट टेक्नोलोजिस के प्रमोटर अजय बालीराम सावंत, जयेश मनहरलाल शाह, उमेश नवनीतलाल शाह और उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे हैं। वर्तमान में प्रमोटर्स के पास कंपनी में 97.96 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
Orient Technologies की वित्तीय स्थिति
कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023 में 15.54 प्रतिशत बढ़कर 542.01 करोड़ रुपये हो गया। इससे एक साल पहले यह 469.12 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 के दौरान शुद्ध मुनाफा 14.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38.30 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में यह 33.49 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में ओरिएंट टेक्नोलोजिस का रेवेन्यू 268.17 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 16.40 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।