Markets

Bulk Deals: एचडीएफसी फ्लेक्सी-कैप फंड ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट में 1.98 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

वीवीवी एंड संस एडिबल ऑयल्स ने 9 अगस्त को हटसन एग्रो प्रोडक्ट के 13.37 लाख शेयर बेचे। यह हटसन एग्रो में 0.60 फीसदी के बराबर है। यह डील प्रति शेयर 1,227.27 रुपये के प्राइस पर हुई। प्रॉफिटगेट कैपिटल सर्विसेज एलएलपी ने एमएमपी इंडस्ट्रीज के 2.31 लाख शेयर खरीदे। यह ट्रांजेक्शन प्रति शेयर 320 रुपये के प्राइस पर हुआ। उधर, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने एमएमपी इंडस्ट्रीज के के 2.81 लाख शेयर बेचे। यह डील प्रति शेयर 320 रुपये के प्राइस पर हुई। यह कंपनी 1.11 हिस्सेदारी के बराबर है।

नेक्सपैक्ट ने पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के 23 लाख शेयर प्रति शेयर 80.8 रुपये के प्राइस पर बेच दिए। इंडिया बिजनेस एक्सैलेंस फंड आईआईए ने अपडेटर सर्विसेज के 4.3 लाख शेयर प्रति शेयर 326.57 के प्राइस पर बेचे। शंकर शर्मा ने एसीई सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के 80,000 शेयर प्रति शेयर 359.5 रुपये के प्राइस पर खरीदे। जमकुबेन हरिलाल धर्मसनिया ने एसीई सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के 1.30 लाख शेयर प्रति शेयर 359.5 रुपये के प्राइस पर बेचे।

मॉर्नग स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ओडीआई ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 2.76 करोड़ यूनिट्स प्रति यूनिट 138 रुपये के प्राइस पर खरीदी। यह नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट में 1.83 फीसदी के बराबर है। एचडीएफसी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड-एचडीएफसी फ्लेक्सी-कैप फंड ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 3 करोड़ यूनिट्स प्रति यूनिट 138 रुपये के प्राइस पर खरीदी। मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 1.21 करोड़ यूनिट्स प्रति यूनिट 138 रुपये के प्राइस पर खरीदी।

ICICI Prudential Mutual Fund ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 1.9 करोड़ यूनिट्स प्रति यूनिट 138 रुपये के प्राइस पर खरीदी। Carmignac Gestion A/C Carmignac Emergents ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 1.07 करोड़ यूनिट्स प्रति यूनिट 138 रुपये के प्राइस पर खरीदी। वेल्स फार्गो इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 1.74 करोड़ यूनिट्स प्रति यूनिट 138 रुपये के प्राइस पर खरीदी। BREP Asia II Indian Holding Co IX(NQ) PTE ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 19.7 करोड़ यूनिट्स प्रति यूनिट 138 रुपये के प्राइस पर बेची। BREP Asia SG Red Fort Holding NQ PTE ने नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट की 11.8 करोड़ यूनिट्स प्रति शेयर 138 रुपये के प्राइस पर बेची।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top