Artemis Medicare Services shares: आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज का शेयर हाल के वर्षों में मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभरा है। यह हॉस्पिटल स्टॉक साढ़े चार साल में 22.60 रुपये से बढ़कर 250 रुपये पर पहुंच गया है यानी इसमें 1,000 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, इस मल्टीबैगर स्टॉक में अभी भी कुछ तेजी की संभावना है।
आर्टेमिस मेडिकल सर्विसेज का शेयर 9 अगस्त को 249 रुपये पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 5 पर्सेंट की बढ़त के साथ 259.90 रुपये पर पहुंच गया। बाद में कंपनी का शेयर 0.49 पर्सेंट गिरकर 245.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के दौरान यह मल्टीबैगर स्टॉक 270 रुपये के ऑलटाइम हाई के करीब पहुंच गया। जून तिमाही के नतीजों के बाद इस हॉस्पिटल स्टॉक में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है।
आर्टेमिस के जून तिमाही नतीजे
आर्टेमिस मेडिकेयर सर्विसेज लिमिटेड ने 8 अगस्त को जून 2024 तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। कंपनी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 713 बेड वाली कुछ हॉस्पिटल यूनिट्स ऑपरेट करती है। इसके अलावा कंपनी फिलिप्स के साथ ज्वाइंट वेंचर के जरिये आर्टेमिस कार्डिक केयर ब्रांड के तहत 7 सेंटर चलाती है। आर्टेमिस की मॉरीशस में भी मौजूदगी है।
नतीजों के मुख्य प्वाइंट्स
1] नेट रेवेन्यू 6.5 पर्सेंट बढ़कर 223.2 करोड़ रुपये रहा।
2] EBITDA में 39% की बढ़ोतरी हुई और यह 40.6 करोड़ रुपये रहा।
3] EBITDA मार्जिन कंसॉलिडेटेल लेवल पर 18.2% रहा।
4] कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) 65.1% की बढ़त के साथ 21.6 करोड़ रुपये रहा।
5] कंसॉलिडेटेड PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 69.5% बढ़कर 16.5 करोड़ रुपये रहा।