Tata Chemicals NCD: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स ने प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर निवेशकों को नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके 1,700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के बोर्ड द्वारा गठित आंतरिक समिति ने शुक्रवार, 9 अगस्त को हुई बैठक में NCD जारी करने की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया।
कंपनी ने पात्र निवेशकों को प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर 1 लाख रुपये फेस वैल्यू के 1,70,000 NCD जारी करने का प्रस्ताव किया है। यह इश्यू कुल मिलाकर 1,700 करोड़ रुपये का बैठता है। NCD को NSE के डेट सेगमेंट में लिस्ट करने का प्रस्ताव है। कंपनी का प्रस्ताव 20 अगस्त, 2024 को इसका अलॉटमेंट करने का है। मैच्योरिटी की तारीख, अलॉटमेंट की तारीख से 3 वर्ष बाद है।
Tata Chemicals के शेयर में तेजी
टाटा केमिकल्स के शेयर की कीमत बीएसई पर 9 अगस्त को 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1041.70 रुपये पर क्लोज हुई। कंपनी का मार्केट कैप 26500 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 37.98 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 6 महीने में शेयर की कीमत करीब 9 प्रतिशत चढ़ी है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,349.70 रुपये और निचला स्तर 933 रुपये है।
Q1 में मुनाफा 72% गिरा
अप्रैल-जून 2024 तिमाही में टाटा केमिकल्स का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 150 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले यह 532 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी घटकर 3,836 करोड़ रुपये पर आ गई। जून 2023 तिमाही में यह 4,267 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।