LIC share price: देश की सबसे बड़ी इंश्यरेंस कंपनी LIC के नतीजों और फ्यूचर प्लान पर कंपनी के CEO और MD सिद्धार्थ मोहंती से सीएनबीसी-आवाज के सहयोगी यश जैन ने एक्सक्लुसिव बातचीत की है। इस बातचीत में सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी की APE ग्रोथ रेट अनुमान से ज्यादा रही है। मार्जिन ग्रोथ में थोड़ी गिरावट आई है। आने वाली तिमाहियों में मार्जिन ग्रोथ बढ़ेगी। इस वित्त वर्ष में 19-20 फीसदी VNB मार्जिन का लक्ष्य है। LIC हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस में भी आएगी। हेल्थ इंश्योरेंस बिजनेस पर काम जारी है। स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी लेने पर विचार किया जा रहा है। इसी वित्त वर्ष में अधिग्रण पूरा होने की संभावना है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि IDBI बैंक के विनिवेश का फैसला सरकार लेगी। IDBI बैंक में इश्योरेंस लेवल तक LIC का निवेश रहेगा।
कंपनी के नतीजों पर एक नजर
देश की दिग्गज बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कल 8 अगस्त को वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने इस अवधि में 10,544 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 9,635 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में LIC की नेट प्रीमियम इनकम में 16 फीसदी बढ़कर 1.14 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 98755 करोड़ रुपये थी।
कैसी रही शेयर की चाल
LIC की आज की चाल पर नजर डालें तो एनएसई पर ये शेयर 7.85 रुपए यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 1133.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 1,160 रुपए और दिन का लो 1,128.95 रुपए है। स्टॉक 52 वीक हाई 1,222 रुपए और 52 वीक लो 597.35 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,598,457 शेयर रहा।
LIC ने 1 हफ्ते में 3.91 फीसदी की निगेटिव ग्रोथ दिखाई है। वहीं, 1 महीने में ये शेयर 9.79 फीसदी भागा है। 3 महीनों में स्टॉक ने 25.64 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अब तक इसने 36.15 फीसदी कमाई करवाई है। वहीं, 1 साल में इसने 76.02 फीसदी रिटर्न दिया है।