Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्सों ने 9 अगस्त को अच्छी वापसी की और पिछले कारोबारी सत्र के गिरावट की भरपाई करते हुए सभी सेक्टरों में हुई खरीदारी के दम पर एक फीसदी की बढ़त दर्ज करते दिखे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 819.69 अंक या 1.04 फीसदी बढ़कर 79,705.91 पर और निफ्टी 250.50 अंक या 1.04 फीसदी बढ़कर 24,367.50 पर बंद हुआ। हालांकि इस सप्ताह के दौरान, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी की गिरावट आई है।
अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार में तेजी के साथ शुरूआत हुई और दिन चढ़ने के साथ ही निफ्टी 24,400 का स्तर पार कर गया और सेंसेक्स 80,000 अंक के करीब पहुंच गया। आयशर मोटर्स, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक, डिवीज लैब्स और सन फार्मा में गिरावट दर्ज की गई।
12 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार ने कहा कि कल अमेरिकी बाजारों में आए तेज उछाल से संकेत मिलता है कि मंदी की आशंकाएं कुछ हद तक कम हुई हैं। हाल ही में बेरोजगारी के शुरुआती दावे उम्मीद से कम आए। इससे साफ होता है कि श्रम बाजार में उतनी नरमी नहीं आ रही है जितनी की कई संशयवादी अनुमान लगा रहे थे।
एंजेल वन समीत चव्हाण ने कहा कि ऑवरली चार्ट पर, निफ्टी 23,900 – 24,400 की तय चैनल रेंज के भीतर कारोबार कर रहा है। यह रेंज अहम औसतों के साथ मेल खाता। इसका निचला छोर 50EMA ऊपरी छोर 20EMA के साथ मेल खाता है। यह एक बियरिश गैप है।
उन्होंने आगे कहा कि ट्रेडरों को सलाह होगी कि वे दोनों तरफ के स्तरों पर बारीकी से नज़र रखें और बार-बार अपना पक्ष बदलने के बजाय ब्रेकआउट की दिशा में ट्रोड करें। इसके अलावा ग्लोबल बाजारों पर कड़ी नजर रखें। ये ब्रेकआउट की संभावित दिशा के शुरुआती संकेत दे सकते हैं।
शेयरखान के जतिन गेडिया ने कहा कि निफ्टी ने आज तेजी के साथ शुरुआत की और 248 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी में 25100 से 23900 तक की गिरावट दिखी है और अब यह उस गिरावट को वापस लेने की प्रक्रिया में है। निफ्टी अब 24520 – 24651 की ओर बढ़ सकता है। नीचे की ओर इसके लिए24200 – 24150 पर तत्काल सपोर्ट है। ये इसका 40-डे एवरेज भी है।
बैंक निफ्टी ने भी कंसोलीडेशन देखने को मिला है। यह आज हरे रंग में बंद होने में कामयाब रहा है। पीएसयू बैंकों में आज तेज उछाल देखने को मिला। कुल मिलाकर, बैंक निफ्टी भी पूरे बाजार के साथ-साथ आगे बढ़ सकता है और 50750 – 50800 की ओर वापसी कर सकता है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 50100 – 50000 पर है।
डिस्क्लेमर: stock market news pपर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।