Rama Steel Tubes share: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच आयरन एंड स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी- रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह शेयर 1.28% गिरकर 10.84 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले शेयर की क्लोजिंग 10.98 रुपये थी। शेयर ने 23 जनवरी 2024 को 16.82 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। इस लिहाज से शेयर रिकवरी मोड में नजर आ रहा है। वहीं, जून 2024 में शेयर ने 9.91 रुपये के निचले स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
शेयर का टारगेट प्राइस
बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर को लेकर एक टारगेट प्राइस दिया गया है। चार्ट पैटर्न के मुताबिक शेयर को सपोर्ट 9.87 रुपये पर मिलने की उम्मीद है जबकि 9.87 – 11.40 रुपये के बीच ट्रेड की संभावना है। हालांकि, शेयर में 14.30 रुपये के लेवल तक जाने की क्षमता है।
14 अगस्त को बैठक
हाल ही में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को रामा स्टील ट्यूब्स ने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 14 अगस्त 2024 को होने वाली है। इस बैठक में कंपनी के जून तिमाही के नतीजे को मंजूरी दी जाएगी।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 56.33 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 43.67 फीसदी की हिस्सेदारी है। इस कंपनी के प्रमुख प्रमोटर्स में नरेश कुमार बंसल, कुमुद बंसल, कनिका बंसल के अलावा निखिल बंसल और रिची बंसल हैं। नरेश कुमार बंसल के पास कंपनी के 45,97,40,475 शेयर या 29.58 फीसदी हिस्सेदारी है।
‘शुक्रवार को शेयर बाजार का हाल
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 819.69 अंक अर्थात 1.04 प्रतिशत की छलांग लगाकर 79,705.91 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,367.50 अंक हो गया।