Suzlon Energy Share Price: विंड एनर्जी सेक्टर दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने आज 9 अगस्त को इतिहास रच दिया। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। कारोबार के दौरान, Suzlon के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक बढ़कर अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 8 अगस्त तक के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध सिर्फ 98 कंपनियों का मार्केट कैप ही 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक था। अब Suzlon Energy इस प्रतिष्ठित क्लब में शामिल होने वाली 99वीं कंपनी बन गई है। पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। वहीं पिछले 12 महीनों में इसने अपने निवेशकों को 280 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
सुबह 11:35 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर NSE पर 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 74.5 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
इससे पहले 6 अगस्त को Suzlon Energy ने बताया था कि उसने संजय घोडावत ग्रुप (SGG) की कंपनी रेनोम एनर्जी सर्विसेज (Renom Energy Services) की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। रेनोम एनर्जी, देश की सबसे बड़ी मल्टी ब्रांड ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विस (MBOMS) मुहैया कराने वाली कंपनी है, जिसके पास 1,782 मेगावॉट विंड, 148 मेगावॉट सोलर, और 572 मेगावॉट BOP एसेट्स का रखरखाव है।
रेनोम एनर्जी 7 राज्यों में कारोबार करती है और इसके पास 14 विभिन्न मैन्युफैक्चरर्स के टर्बाइन के रखरखाव का अनुभव है। यह अधिग्रहण दो चरणों में होगा। पहले चरण में कंपनी 400 करोड़ रुपये देकर तुरंत 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी, जिससे कंपनी का कंट्रोल इसके पास आ जाए। फिर 18 महीनों में 25 प्रतिशत और हिस्सेदारी को 260 करोड़ रुपये में खरीदी जाएगा।
ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर पर ‘ओवरवेट’ रेटिंग को बरकरार रखा है और इस 73.4 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। सुजलॉन ने आज की तेजी के साथ इस टारगेट प्राइस को पार कर लिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि रेनोम एनर्जी सर्विसेज के अधिग्रहण से सुजलॉन मल्टी ब्रांड ऑपरेशंस और मेंटेनेंस सर्विसेज (OMS) क्षेत्र में रणनीतिक एंट्री का मौका मिलेगा।
JM फाइनेंशियल ने भी सुजलॉन के शेयर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी Renom के जरिए 32GW के ऐसे OMS मार्केट पर कब्जा कर सकती है, जिसमें तत्काल 10GW का मौका उपलब्ध है। साथ ही यह मार्केट वित्त वर्ष 2030 तक 100 गीगावॉट हासिल करने के भारत सरकार के लक्ष्य के साथ तेजी से बढ़ रहा है।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।