2024 Barclays Private Clients Hurun India Most Valuable Family Businesses: 25.75 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ अंबानी परिवार का कारोबार भारत का सबसे मूल्यवान पारिवारिक व्यवसाय बन गया है। यह जानकारी बार्कलेज प्राइवेट क्लाइंट्स हुरुन इंडिया की मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज लिस्ट से सामने आई है। अंबानी फैमिली के बिजनेस की यह वैल्यू, देश की जीडीपी के लगभग 10 प्रतिशत के बराबर है। इस लिस्ट में बजाज परिवार का कारोबार 7.13 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि बिड़ला परिवार का कारोबार 5.39 लाख करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
इस सूची में केवल वे पारिवारिक व्यवसाय शामिल हैं, जहां फाउंडर फैमिली की अगली पीढ़ी का कोई सदस्य कारोबार के प्रबंधन में सक्रिय रूप से शामिल है या इसके बोर्ड में सेवा दे रहा है। इंडिया के टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेसेज इस तरह हैं….
- अंबानी परिवार
- बजाज परिवार
- कुमार मंगलम बिड़ला परिवार
- जिंदल परिवार
- नादर परिवार
- महिंद्रा परिवार
- दानी परिवार, चोकसी परिवार, वकील परिवार
- प्रेमजी परिवार
- राजीव सिंह परिवार
- मुरुगप्पा परिवार
अदाणी परिवार के बिजनेस की वैल्यू 15.44 लाख करोड़
अदाणी परिवार के बिजनेस की वैल्यू 15.44 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। लेकिन फर्स्ट जनरेशन होने के कारण यह मुख्य सूची में शामिल नहीं है। अदाणी परिवार, एक्टिव सेकंड जनरेशन लीडर्स के साथ फर्स्ट जनरेशन फैमिलीज की लिस्ट में टॉप पर है। सीरम इंस्टीट्यूट वाला पूनावाला परिवार 2.37 लाख करोड़ रुपये की वैल्यू वाले बिजनेस के साथ दूसरे नंबर है।
वैल्यूएशन में निजी निवेश और लिक्विड एसेट्स शामिल नहीं
रिपोर्ट में 20 मार्च की कट-ऑफ डेट है और वैल्यूएशन में निजी निवेश और लिक्विड एसेट्स शामिल नहीं हैं। हुरुन इंडिया के फाउंडर और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद ने कहा कि पिछले साल की तुलना में तीन-चौथाई पारिवारिक व्यवसायों की वैल्यू में वृद्धि देखी गई। इन पारिवारिक व्यवसायों का महत्वपूर्ण इंडस्ट्री डायवर्सिफिकेशन भारत में लॉन्ग टर्म आर्थिक स्थिरता और ग्रोथ को बरकरार रखने और आगे बढ़ाने में उनकी आवश्यक भूमिका को दर्शाता है।