Tech Mahindra Q4 Results, Final Dividend: देश की अग्रणी टेक कंपनी टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी ने निवेशकों के लिए 560 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. ये डिविडेंड 12 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड चौथी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा अनुमान से कम रहा है. वहीं, मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को आय के मोर्चे में निराशा हाथ लगी है. कंपनी की आय न सिर्फ अनुमानों से कम है बल्कि पिछले तिमाही से कम भी रही है.
टेक महिंद्रा ने पांच रुपए प्रति शेयर की फेसवैल्यू पर 28 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी की सालाना जरनल मीटिंग में मेंबर्स से मंजूरी ली जाएगी. शेयरहोल्डर्स के अप्रूवल के बाद डिविडेंड का भुगतान 09 अगस्त 2024 से किया जाएगा. टेक महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 800 फीसदी डिविडेंड दिया है. इसके अलावा कंपनी ने तरुण बजाज नीलम धवन और अमरज्योति बरुवा को एडिशनल डायरेक्टर (नॉन एग्जीक्यूटिव) नियुक्त किया है. शिखा शर्मा, हेग्रीव खैतान और मुक्ति खरे को स्वतंत्र डायरेक्टर नियुक्त किया है.
Tech Mahindra Q4 Results: 510 करोड़ रुपए से बढ़कर 661 करोड़ रुपए हुआ मुनाफा, आय में आई गिरावट
टेक महिंद्रा की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुातिबक मार्च में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 510 करोड़ रुपए से बढ़कर 661 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है. इस तिमाही कंपनी को 690 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान था. कंपनी की आय तिमाही आधार पर 1301 करोड़ रुपए से घटकर 12871 करोड़ रुपए (12,900 करोड़ रुपए का अनुमान) हो गई है. सालाना आधार पर एट्रिशन रेट 15 फीसदी से घटकर 10 फीसदी हो गया है. जनवरी-मार्च में CC रेवेन्यू में 0.8 फीसदी (QoQ) की गिरावट दर्ज हुई है.
Tech Mahindra Q4 Results: कारोबारी मुनाफे में भी आई गिरावट, शेयर ने एक साल में दिया 19.52 फीसदी रिटर्न
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा का कारोबारी मुनाफा 703 करोड़ रुपए से घटकर 639 करोड़ रुपए (QoQ) हो गया है. Q4 में मार्जिन तिमाही 5.4 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो गया है. टेक महिंद्रा 0.34 फीसदी चढ़कर 1190.10 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,416 रुपए और 52 वीक लो 982.95 रुपए है. टेक महिंद्रा के शेयर ने एक साल में निवेशकों को 19.52 फीसदी रिटर्न दिया है. टेक महिंद्रा का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपए है.