Markets

Paytm में निवेश पर SoftBank Vision Fund को 54.4 करोड़ डॉलर का घाटा, पॉलिसीबाजार ने कराया 39 करोड़ डॉलर का प्रॉफिट

सॉफ्टबैंक विजन फंड 1 को संकटग्रस्त फिनटेक कंपनी Paytm में अपने 1.6 अरब डॉलर के निवेश पर 54.4 करोड़ डॉलर का ग्रॉस लॉस हुआ है। जापान के दिग्गज इनवेस्टमेंट ग्रुप सॉफ्टबैंक के एक प्रेजेंटेशन से यह बात सामने आई है। सॉफ्टबैंक विजन फंड एक वेंचर कैपिटल फंड है। इसे सॉफ्टबैंक ग्रुप की सब्सिडियरी सॉफ्टबैंक इनवेस्टमेंट एडवायजर्स मैनेज करती है। सॉफ्टबैंक विजन फंड 1 (SVF 1) ने जून 2024 तिमाही में पेटीएम में अपनी सभी होल्डिंग्स को बेचकर एग्जिट कर लिया था।

दूसरी ओर SVF 1 को ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर पॉलिसीबाजार में 19.9 करोड़ डॉलर के निवेश पर 39.4 करोड़ डॉलर का ग्रॉस प्रॉफिट हुआ है। SVF 1, पॉलिसीबाजार से भी पूरी तरह एग्जिट कर चुका है। SVF 1 को लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी में अपने 39.7 करोड़ डॉलर के निवेश पर 28.5 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ है। डेल्हीवरी में इस फंड की जून 2024 तिमाही के आखिर तक 10.15 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Zomato से फुली एग्जिट पर मुनाफा 

SVF 1 को ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो से फुली एग्जिट करने पर 6.5 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ है। फंड का ब्लिंकइट में पैसा लगा था, जिसे साल 2022 में जोमैटो ने खरीद लिया। इसके बाद SVF 1 को जोमैटो में छोटी ही सही लेकिन हिस्सेदारी मिली।

SoftBank Group टेक स्टार्टअप्स में 10 वर्षों में कितना लगा चुका है पैसा

सॉफ्टबैंक ने पिछले एक दशक में भारत के टेक स्टार्टअप्स में लगभग 10.6 अरब डॉलर (88,700 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। इसने अब तक लगभग 6-6.8 अरब डॉलर (50,000 करोड़ रुपये से अधिक) की निकासी की है। ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्टक्राय और स्नैपडील के निवेश वाली यूनिकॉमर्स में सॉफ्टबैंक का कुल मिलाकर 84.3 करोड़ डॉलर (7,085 करोड़ रुपये) का निवेश है। इस निवेश पर सॉफ्टबैंक को 106 प्रतिशत मुनाफा हुआ है। ओला इलेक्ट्रिक की शेयर बाजार में लिस्टिंग 9 अगस्त को होने वाली है। वहीं फर्स्टक्राय और यूनिकॉमर्स के शेयर 13 अगस्त को लिस्ट होंगे।

सॉफ्टबैंक इन तीनों कंपनियों के आईपीओ के माध्यम से 15.3 करोड़ डॉलर (करीब 1,287 करोड़ रुपये) तक के शेयरों को बिक्री के लिए रख रहा है। इन कंपनियों के बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद भी सॉफ्टबैंक के पास 11,011 करोड़ रुपये तक के शेयर बचे रहेंगे। सॉफ्टबैंक ने पहले ही फर्स्टक्राय के 27.5 करोड़ डॉलर (2,312 करोड़ रुपये) के शेयर बेच दिए हैं, लेकिन अभी तक बाकी दो कंपनियों के कोई शेयर नहीं बेचे हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top