Ola Electric IPO: ओला इलेक्ट्रिक के IPO अलॉटमेंट का स्टेटस 7 अगस्त को फाइनल होने की उम्मीद है। कंपनी के IPO का सब्सक्रिप्शन 6 अगस्त को बंद हो गया। इसका IPO 2 अगस्त से 6 अगस्त तक खुला रहा। यह टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी 9 अगस्त को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में अपने शेयरों को लिस्ट करा सकती है।
कंपनी का IPO 6,151 करोड़ रुपये का था और इसे बिडिंग के आखिरी दिन 4.26 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। जिन इनवेस्टर्स ने इस IPO सब्सक्रिप्शन में हिस्सा लिया था, वे अपने शेयरों के अलॉटमेंट का स्टेटस NSE, BSE और IPO के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर चेक कर सकते हैं।
BSE की वेबसाइट पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए क्या करें
1. BSE के IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
2. इश्यू टाइप में ‘Equity’ चुनें।
3. ‘Issue Name’ के ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ‘Ola Electric Mobility’ चुनें।
4. IPO ऐप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालें।
5. अलॉटमेंट डिटेल्स के बारे में जानने के लिए ‘Search’ पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस पता करने केलिए क्या करें
1. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं।
2. ड्रॉप डाउन मेम्यू से ‘Ola Electric Mobility’ चुनें।
3. इनमें से कोई विकल्प चुनें: PAN, ऐप्लिकेशन नंबर, DP/क्लाइंड ID, या खाता नंबर/IFSC।
4. अलॉटमेंट स्टेटस और अन्य जानकारी के लिए जरूरी डिटेल्स डालें।
यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बिडर्स शेयरों के आवंटन की डिटेल्स तभी चेक सकते हैं, जब कंपनी शेयरों के आवंटन को फाइनल करती है।