शेयर बाजार में 7 जुलाई को इन शेयरों पर नजर रह सकती है। कुछ कंपनियों के नतीजें आ चुके हैं या आने वाले हैं, जबकि कंपनियों ने 6 अगस्त को शेयर बाजार बंद होने के बाद अधिग्रहण का ऐलान किया है।
ये कंपनियों करेंगी नतीजों का ऐलान
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आधार हाउसिंग फाइनेंस, एबॉट इंडिया, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, अपोलो टायर्स, बालाजी केयर रेटिंग्स, चेमप्लास्ट सनमार, कोरोमंडल इंटरनेशनल, गांधार ऑयल रिफाइनरी, गॉडफ्रे फिलिप्स, गुजरात पीपावव पोर्ट, हैप्पी फोर्जिंग्स, ITD सीमेंटेशन, कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, डॉ. लाल पैथलैब्स, लेमनट्री होटल्स, NHPC, NLC इंडिया, वेलस्पन कॉर्प, जी मीडिया कॉरपोरेशन आदि कंपनियां 7 अगस्त को अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी।
इन कंपनियों ने 6 अगस्त को बाजार बंद होने के बाद किया था नतीजों का ऐलान
प्रॉफिट सालाना आधार पर 77.2% बढ़कर 801.3 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवेन्यू 16.3% की बढोतरी के साथ 5,600.3 करोड़ रुपये हो गया।
नेट प्रॉफिट 13.8% की बढ़ोतरी के साथ 465.4 करोड़ रुपये रहा। रेवेन्यू 3.8% बढ़कर 4,316.8 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी को 60 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसे 11.9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
कमिंस इंडिया Q1
प्रॉफिट 33% की बढ़ोतरी के साथ 419.8 करोड़ रुपये हो गया। रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.3% बढ़कर 2,304.2 करोड़ रुपये रहा।
टाटा पावर कंपनी Q1
प्रॉफिट मामूली गिरावट (0.2%) के साथ 970.9 करोड़ रुपये रहा। टाटा पावर खोरलोचू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 40% हिस्सेदारी खरीदेगी।
बाटा इंडिया Q1
प्रॉफिट 62.8% बढ़कर 174 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 1.4% घटकर 944.6 करोड़ रुपये हो गया।
गुजरात गैस Q1
प्रॉफिट 19.5% गिरकर 329.8 करोड़ रुपये हो गया।
PI इंडस्ट्रीज Q1
प्रॉफिट 17.2% गिरकर 448.8 करोड़ रुपये रहा।
ग्लैंड फार्मा
प्रॉफिट 26% गिरकर 143.8 करोड़ रुपये रहा।
इसके अलावा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सुजलॉन एनर्जी और जी. आर. इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों पर भी रह सकती है नजर। स्टेट बैंक (SBI) ने नए चेयरमैन की नियुक्ति को मंजूरी दी है, जबकि सुजलॉन एनर्जी दो चरणों रिनोम एनर्जी में 76% हिस्सेदारी खरीदेगी।