Nestle India Q4 Results: नेस्ले इंडिया का शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में 27 फीसदी बढ़ गया। कंपनी ने गुरुवार 25 अप्रैल को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा बढ़कर 934 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 737 करोड़ रुपये था। नेस्ले इंडिया का यह मुनाफा बाजार के अनुमानों से अधिक है। मनीकंट्रोल की ओर से 7 एनालिस्ट्स के बीच कराए गए एक पोल में, कंपनी का मुनाफा 856 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया था।
FMCG सेक्टर की इस दिग्गज कंपनी को हाल ही बच्चों के फूड में शुगर की अधिक मात्रा को लेकर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ओर से जांच का सामना करना पड़ा था।
नेस्ले इंडिया का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 9 फीसदी बढ़कर 5,268 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,831 करोड़ रुपये था। बता दें कि नेस्ले इंडिया, स्विट्जरलैंज की दिग्गज फूड कंपनी नेस्ले की भारतीय इकाई है।
कंपनी ने कहा कि उसने वित्त वर्ष 2024 के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं। किटकैट की जबरदस्त सफलता के चलते भारत अब Confectionery सेगमेंट में ग्लोबल रूप से उसका दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है। वहीं मैगी के मामले में भारत उसका सबसे बड़ा मार्केट बनकर उभरा है। बेवरेजेस बिजनेस में मजबूती जारी है और पिछले 7 सालों के दौरान उसका NESCAFÉ ब्रांड करीब 3 करोड़ भारतीय घरों तक पहुंच चुका है।
प्रति शेयर 8.5 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के निवेशकों को प्रति शेयर 8.5 रुपये के डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने कहा कि अभी डिविडेंड के फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी लिया जाना बाकी है।
2024 के अंत तक लॉन्च करेगी ‘Nespresso’
नेस्ले ने कहा कि वह इस साल के अंत तक भारत में ‘Nespresso’ को लॉन्च करने वाली है। ‘Nespresso’ के उत्पादों (मशीन और कैप्सूल्स) को कंपनी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों चैनलों के जरिए बेचेगी और डिस्ट्रीब्यूट करेगी।
NSE पर दोपहर 1.30 बजे के करीब, नेस्ले इंडिया के शेयर 1.87% फीसदी की तेजी के साथ 2,546.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2024 की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में 6.81 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 23 फीसदी बढ़ा है।