TVS Motor Q1 Results: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 6 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 577 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 468 करोड़ रुपये था। नतीजों के बीच कंपनी के शेयरों में 0.75 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 2474.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ रुपये है।
TVS Motor के रेवेन्यू में 16% का उछाल
टीवीएस मोटर का रेवेन्यू Q1FY25 में 16 फीसदी बढ़कर 8,376 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q1FY24 में यह 7,218 करोड़ रुपये था। टीवीएस मोटर ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “कंपनी ने 2024-25 की पहली तिमाही में 26 फीसदी की ग्रोथ के साथ 960 करोड़ रुपये का अपना अब तक का सबसे अधिक ऑपरेटिंग EBITDA पोस्ट किया, जबकि 2023-24 की पहली तिमाही में EBITDA 764 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन जून 2023 को समाप्त तिमाही में 10.6 फीसदी के मुकाबले 90 बीपीएस सुधरकर 11.5 फीसदी पर पहुंच गया।”
5 साल में TVS Motor ने दिया 536% रिटर्न
पिछले एक महीने में टीवीएस मोटर के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 22 फीसदी चढ़ा है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 84 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले 5 सालों में इसने 536 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।