BLS International Share: वीजा सर्विसेज प्रोवाइडर बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने FY25 की पहली तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 70.1 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 120.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने ₹71 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था। मजबूत नतीजों के चलते आज बीएलएस इंटरनेशनल के शेयरों में 10.16 फीसदी की शानदार तेजी आई और यह स्टॉक BSE पर 384.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे BLS International के नतीजे
जून तिमाही के दौरान बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 383.5 करोड़ रुपये से 28.5 फीसदी बढ़कर 492.7 करोड़ रुपये हो गया। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में EBITDA 66% बढ़कर ₹133.1 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में ₹80.2 करोड़ था। जून तिमाही में EBITDA मार्जिन 27% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 20.9% था।
बीएलएस इंटरनेशनल के वीजा और कांसुलर बिजनेस, जो कंपनी के कुल रेवेन्यू में 84% का कंट्रीब्यूशन देता है, ने अपने रेवेन्यू में 35.9% की वृद्धि देखी, जो कि वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में ₹304.8 करोड़ से बढ़कर ₹414.1 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष के 23.3% से 600 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 29.3% हो गया। इसके अलावा, तिमाही के दौरान वीजा आवेदनों की संख्या 18% बढ़कर 8.50 लाख हो गई।
कुल रेवेन्यू में 16% का कंट्रीब्यूशन देने वाले डिजिटल बिजनेस ने Q1 FY25 में ₹78.5 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि Q1 FY24 में यह ₹78.7 करोड़ था। डिजिटल बिजनेस का EBITDA सालाना 30.7% बढ़कर ₹11.9 करोड़ हो गया, जबकि Q1 FY24 में मार्जिन 11.6% से बढ़कर 15.2% हो गया।
BLS International के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर शिखर अग्रवाल ने कहा, “कंपनी ने वर्ष की मजबूत शुरुआत की और तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड रेवेन्यू और EBITDA में सालाना आधार पर 28.5% और 66.3% की वृद्धि के साथ शानदार प्रदर्शन किया।” उन्होंने आगे कहा, “यह ग्रोथ वीजा और कांसुलर बिजनेस के चलते देखी गई, जिसने Q1FY25 में सालाना आधार पर 35.9 फीसदी की रेवेन्यू ग्रोथ और 70.9% की EBITDA ग्रोथ दर्ज की। वैश्विक स्तर पर बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के हमारे फोकस्ड एप्रोच ने, उद्योग की मजबूत अनुकूल परिस्थितियों के साथ, इस सेगमेंट की ग्रोथ में योगदान दिया है।”