IRFC Share Price: इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए कुछ योजनाएं तैयार की हैं। आज आईआरएफसी ने सालाना रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है जिसमें कई सेक्टर में प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग में अवसरों के बारे में खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह डेडिकेटेड फ्रेट लाइन्स, हाई स्पीड रेल कोरिडोर्स, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क, रेलवे नेटवर्क के लिए नॉन-कंवेंशनल एनर्जी सोर्सेज इत्यादि जैसे रेलवे इंफ्रा प्रोजेक्ट्स में निवेश के मौके तलाश रही है। हालांकि इसका शेयरों का पॉजिटिव असर नहीं दिखा और आज BSE पर यह 1.76 फीसदी की गिरावट के साथ 176.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
रिकॉर्ड हाई से 23% टूट चुके हैं IRFC के शेयर
आईआरएफसी के शेयर पिछले महीने 15 जुलाई 2024 को इंट्रा-डे में 229 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है। इसके बाद शेयर टूटना शुरू हुए और 15 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक लगातार 9 कारोबारी दिनों में इसमें करीब 16 फीसदी की गिरावट आई। इसके बाद फिर उतार-चढ़ाव के साथ आज यह 177.50 रुपये के भाव पर है जोकि रिकॉर्ड हाई लेवल से करीब 23 फीसदी डाउनसाइड है।
IPO निवेशक हैं बंपर मुनाफे में
आईआरएफसी के शेयर घरेलू मार्केट में 29 जनवरी 2021 को लिस्ट हुए थे। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 26 रुपये के भाव पर जारी हुए थे यानी कि मौजूदा भाव के हिसाब से 578.08 फीसदी मुनाफे में हैं। जब इसके शेयर रिकॉर्ड हाई पर थे तो उस समय आईपीओ निवेशकों का निवेश करीब 9 गुना हो गया था।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।