बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंगल ने कहा कि RBI ने कोटक बैंक पर ऑनलाइन नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। आज के जमाने में करीब सभी नए ग्राहक ऑनलाइन ही जुड़ते हैं। आज कोटक बैंक बड़े गैप डाउन के साथ खुला है। वहीं, एक्सिस बैंक के नतीजे मजबूत रहे हैं। लोन ग्रोथ 14 फीसदी रही है। बैंक निफ्टी की एक्सपायरी कल निकल चुकी है। बाजार में सबसे बड़ा रिस्क अब सिर्फ रेगुलेटरी है। कोटक बैंक का बॉटम 1650-1700 पर दिखता है। बड़े गैप डाउन के साथ खुलने पर भी कोटक को शॉर्ट नहीं करें।
एक बड़े इवेंट में आज Vi FPO की लिस्टिंग हुई है। वोडाफोन आइडिया FPO का प्राइस 11 रुपए तय हुआ था। FPO में QIB और HNIs से भारी डिमांड आई थी। रिटेल को पूरा अलॉटमेंट मिल गया है। कल काफी HNIs T+1 सेटेलमेंट का फायदा लेने के लिए बेचा गया था। कल बेचे गए शेयर ऑक्शन में नहीं जाएंगे, ISIN मर्ज हो जाएगा। एक्सपायरी के दिन शेयर F&O बैन से बाहर रहेगा। इसमें बेस्ट स्ट्रैटेजी ये होगी कि 11 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बने रहें। जिन QIBs को ये स्टॉक 11 रुपए में नहीं मिला है वो 12-12.50 रुपए पर लेने आएंगे। कमजोर हाथ आज शेयर से बाहर निकलेंगे। स्टॉक के लिए अगला बड़ा ट्रिगर- चुनाव नतीजों के बाद टैरिफ में बढ़त को तौर पर आएगा।
बड़ा इवेंट: आज अप्रैल एक्सपायरी, निफ्टी पर अनुज सिंघल की स्ट्रैटेजी
ऑप्शन राइटर्स के मुताबिक 22,275-22,466 पर एक्सपायरी संभव है। निफ्टी का 10 और 20 DEMA 22,325 पर मौजूद है। स्विंग ट्रेडर्स निफ्टी के लॉन्ग सौदों में 22,300 पर SL रखें। पोजीशनल ट्रेडर्स निफ्टी के लॉन्ग सौदों में 22,150 पर SL रखें। पहला सपोर्ट 22,275-22,325 (ऑप्शन जोन, 10 और 20 DEMA) पर है अगला बड़ा सपोर्ट 22,150 (50 DEMA)पर है। निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 22,476 (कल का शिखर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 22,525 (ऑप्शन जोन) पर है। इसके लिए खरीदारी का जोन 22,300-22,350 है। स्टॉप लॉस 22,250 पर रखें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
सबसे पहले तो कोटक और एक्सिस बैंक का बैलेंस देखना होगा। बैंक निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 48,000 (कल के निचले स्तर के करीब) पर है। उसके बाद बड़ा सपोर्ट: 47,760-47,870 (10 और 20 DEMA)पर है। पहला रजिस्टेंस 48,250-48,300 (कंजोशन जोन) पर और अगला बड़ा रजिस्टेंस 48,500-48,600 (ऑप्शन जोन) पर है। आज इंडेक्स में कोई ट्रेड नहीं, चुनिंदा शेयरों से ट्रेड करें।
अनुज के आज के स्टॉक्स
एक्सिस बैंक पर फोकस (ग्रीन सिगनल) : एक्सिस बैंक के Q4 नतीजे अच्छे रहे हैं। GNPA रेश्यो 1.43 फीसदी पर है जो 34 तिमाहियों में सबसे कम है। NNPA रेश्यो 0.31 पर 35 तिमाहियों में सबसे कम है। रीस्ट्रक्चर्ड बुक कुल लोन का 0.16 फीसदी है जो 14 तिमाहियों में सबसे कम है।
NIM 4.01 फीसदी के मुकाबले 4.06 फीसदी पर रहा है। एनुलाइज्ड स्लिपेज रेश्यो 1.44 फीसदी पर 14 तिमाहियों में सबसे कम रही है।
इंडियन होटल्स पर फोकस (न्यूट्रल) : मॉर्गन स्टैनली की इस स्टॉक पर ओवरवेट कॉल है। उसने 529 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है।Q4 में EBITDA अनुमान से 5-6% कम रहा है। मुख्य कारोबार पटरी पर है। अंतरराष्ट्रीय सब्सडियरी के अनुमान से कम कारोबार का असर देखने को मिला है। अहम मार्केट में डिमांड बढ़ रही है, नई सप्लाई सुस्त है। मल्टी-ब्रांड पोर्टफोलियो, मजबूत कैश-फ्लो से ओवरवेट कॉल मिली है।
फोकस में अनंत राज (ग्रीन) : अनंत राज ने एक और अच्छे तिमाही नतीजे जारी किए हैं। अब तक का सबसे ज्यादा EBITDA, PBT और PAT देखने को मिला है। रेवेन्यू 280 Cr से 58% बढ़कर 442 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, EBITDA सालाना आधार पर 83 करोड़ रुपए से बढ़कर 115 करोड़ रुपए पर रहा है। जबकि मुनाफा सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 84 करोड़ रुपए पर रहा है।
गेल (GAIL): गेल पर अनुज का कहना है कि शेयर में बेहद मजबूत मोमेंटम देखने को मिल रहा है। करीब 14 साल का राइजिंग चैनल पार हो रहा है।कल दोगुने से ज्यादा डिलिवरी वॉल्यूम (1.33 CR शेयर) देखने को मिला था। शेयर के भाव नए शिखर पर पहुंच गए हैं। वायदा में लॉन्ग सौदे बने हैं।
गोदरेज कंज्यूमर (GODREJ CONSUMER): इस शेयर में अच्छा रिवर्सल दिख रहा है। स्टॉक के लिए 100 SMA पर अच्छा सपोर्ट दिखा है। कल स्टॉक 50 और 20 SMA पर पहुंचा था। कंपनी के Q4 अपडेट अच्छे रहे थे। पिछले 5 दिनों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी आई है। कल वायदा में लॉन्ग सौदे बने।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।