बैंक्वेट चेन ऑपरेट करने वाली कंपनी गोयल फूड प्रॉडक्ट्स के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कंपनी के शेयर मंगलवार को 10 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 65.63 रुपये पर पहुंच गए हैं। गोयल फूड प्रॉडक्ट्स के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। 7 ट्रेडिंग सेशंस में कंपनी के शेयरों में 90 पर्सेंट की तेजी आई है। गोयल फूड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 124 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
7 दिन में 90% चढ़ गए कंपनी के शेयर
गोयल फूड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (Goel Food Products) के शेयर 7 दिन में 90 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 29 जुलाई 2024 को 34.62 रुपये पर थे। गोयल फूड प्रॉडक्ट्स के शेयर 6 अगस्त 2024 को 65.63 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट का उछाल आया है। गोयल फूड प्रॉडक्ट्स के शेयर 31 जुलाई 2024 को 41.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 अगस्त को 65.63 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 85 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है।
कंपनी ने बांटे हैं 4 बोनस शेयर
गोयल फूड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड ने पिछले दिनों अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 31 जुलाई 2024 थी। कंपनी की तरफ से दिया गया यह पहला बोनस शेयर है। कंपनी का आईपीओ 15 जून 2022 को खुला था और यह 20 जून तक ओपन रहा। गोयल फूड प्रॉडक्ट्स का आईपीओ टोटल 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 2.07 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इस साल अब तक शेयरों में 140% की तेजी
गोयल फूड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड (Goel Food Products) के शेयरों में इस साल अब तक 140 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल 2 जनवरी को 27.40 रुपये पर थे। गोयल फूड प्रॉडक्ट्स के शेयर 6 अगस्त 2024 को 65.63 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 120 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।