Sathlokhar Synergys E&C Global IPO: EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) कंपनी के शेयरों की 6 अगस्त को NSE SME पर शुरुआत शानदार रही लेकिन तुरंत ही लोअर सर्किट लग गया। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 140 रुपये से 85.7 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 260 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद तुरंत ही यह 5 प्रतिशत फिसला और 247 रुपये पर लोअर सर्किट लग गया।
92.93 करोड़ रुपये के Sathlokhar Synergys E&C Global IPO में 66.38 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त को क्लोज हुआ। प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर था। इश्यू कुल 211.13 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 171.55 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 382.11 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 160.47 गुना भरा।
कंपनी की शुरुआत साल 2013 में हुई थी। इसके प्रमोटर्र जी थियागू, संगीता थियागू और दिनेश शंकरन हैं। IPO से पहले कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से 25.34 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी, बिल्डिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज के निर्माण के लिए EPC सर्विसेज उपलब्ध कराने में माहिर है।