Ashapura Logistics IPO Listing: लॉजिस्टिक्स सेक्टर की कंपनी आशापूरा लॉजिस्टिक्स की 6 अगस्त को शेयर बाजार में हल्की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। शेयर NSE SME पर IPO के अपर प्राइस बैंड 144 रुपये से 28.4 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 185 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद तुरंत ही शेयर में 5 प्रतिशत की तेजी आई और 194.25 रुपये पर अपर सर्किट लग गया।
Ashapura Logistics का 52.66 करोड़ रुपये का IPO 30 जुलाई को खुला था और 1 अगस्त को क्लोज हुआ। इसमें 36.57 लाख नए शेयर जारी हुए। IPO 185.75 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 128.23 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 289.33 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 174.21 गुना भरा।
प्राइस बैंड 136-144 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर था। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 14.98 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी के प्रमोटर सुजीत चंद्रशेखर कुरूप और चित्रा सुजीत कुरूप हैं। आशापूरा लॉजिस्टिक्स की शुरुआत साल 2009 में हुई थी।