Sensex-Nifty Recovers: दो कारोबारी दिनों में दुनिया भर में खूब बिकवाली हुई और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भी करीब 4 फीसदी तक टूट गए। हालांकि इस ताबड़तोड़ बिकवाली के बाद अब आज राहत दिख रही है क्योंकि निचले स्तर पर खरीदारी ने मार्केट को सपोर्ट दिया। अधिकतर एशियाई मार्केट से ग्रीन संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी हरियाली है। सेंसेक्स 70700 और निफ्टी 24300 के पार पहुंच गया। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी तगड़ी खरीदारी हो रही है। ओवरऑल बात करें तो आज BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 7.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 949.99 प्वाइंट्स यानी 1.21 फीसदी के उछाल के साथ 79,709.39 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 276.40 प्वाइंट्स यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 24,332.00 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 78,759.40 और निफ्टी 24,055.60 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 7.27 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 5 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,41,84,150.03 करोड़ रुपये था। आज यानी 6 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,49,11,923.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 7,27,773.22 करोड़ रुपये बढ़ गई है।