Uncategorized

पावर शेयरों में भूचाल, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर समेत में 5% का लोअर सर्किट, आपके पास हैं ये शेयर?

 

Power Stock In Lower Circuit: शेयर बाजार में आज सोमवार को भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स इंट्रा डे में 2400 अंक से अधिक टूट गया। वहीं, निफ्टी करीबन 500 अंक तक लुढ़क गया। इस बीच, कई कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा। रिलायंस पावर लिमिटेड, जयप्रकाश पावर वेंचर्स लिमिटेड (जेपी पावर), कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई), वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और स्वान एनर्जी लिमिटेड बीएसई पर लगभग 500 स्टॉक ऐसे हैं, जिनमें सोमवार को कारोबार के दौरान लोअर सर्किट तक पहुंच गए।

शेयर बाजार में भारी गिरावट

बता दें कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 489.65 अंक फिसलकर 24,228.05 अंक रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,310.00 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे थे।

इन पावर शेयरों में 5% का लोअर सर्किट

जेपी पावर के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी की निचली सर्किट सीमा 18.81 रुपये पर पहुंच गए। रिलायंस पावर 4.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32.85 रुपये पर बंद हुआ। जीनस पावर, स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, स्वान एनर्जी, कोचीन शिपयार्ड और जीआरएसई बीएसई ‘ए’ समूह के कुछ स्टॉक थे, जिनमें से प्रत्येक में 5 प्रतिशत का सर्किट लगा। वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और वारी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में से प्रत्येक में 5 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड, टीआरआईएल, पीसी ज्वैलर, सोलारा एक्टिव फार्मा साइंसेज लिमिटेड, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड कुछ अन्य स्टॉक ऐसे हैं, जिनमें 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top