Markets

Global market : अमेरिका में मंदी की आशंका बढ़ी, निक्केई करीब 6% नीचे, गिफ्ट निफ्टी 350 अंक टूटा

US markets: ग्लोबल मार्केट में कोहराम मच गया है। एशिया में निक्केई करीब 6 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी 350 अंक नीचे नजर आ रहा है। US फ्यूचर्स पर भी भारी दबाव में हैं। शुक्रवार को गिरा नैस्डैक 2.5 फीसदी से ज्यादा गिरा था। अनुमान से कमजोर जॉब आंकड़ों के बाद शुक्रवार को डाओ 600 अंक फिसलकर बंद हुआ था। छंटनी की खबरों के बाद इंटेल का शेयर 26 फीसदी से ज्यादा गिरा था। यूरोपीय बाजार भी करीब 3 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।

पिछले एक हफ्ते में US बाजारों के हाल पर नजर डालें तो Russell 2000 इंडेक्स में 6.6 फीसदी, नैस्डेक में 3.3 फीसदी, डाओ जोन्स में 2.1 फीसदी और S&P500 इंडेक्स में 2.0 फीसदी की गिरावट आई है।

क्रूड 8 महीने की निचले स्तर पर

उधर अमेरिका में मंदी की आशंका से क्रूड 8 महीने की निचले स्तर पर चला गया है। ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर के पास पहुंच गया है। वहीं, WTI में 74 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। सप्लाई में गिरावट की आशंका ने दबाव बनाया है। बाजार की मिडिल ईस्ट संकट पर नजर टिकी हुई है।

कमजोर नतीजों ने बाजार पर बनाया दबाव

अमेरिकी बाजार वर्तमान में नकारात्मक खबरों को बेहद बुरी खबर के रूप में ले रहा है। अमेज़ॅन के दूसरी तिमाही के नतीजें ने निवेशकों को बिग टेक के एआई से संबंधित कैपेक्स के स्तर के बारे में चिंता में डाल दिया है। ई-कॉमर्स दिग्गज अमेज़ॅन कमजोर नतीजों ओर और निराशाजनक पूर्वानुमान जारी करने के बाद 8.8 फीसदी नीचे गिर गया। कमजोर गाइडेंस और छंटनी के एलान के बाद इंटेल 26 फीसदी टूट गया। शुक्रवार एनवीडिया में 1.8 फीसदी की गिरावट आई। एक दिन पहले भी इसमें 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

यूएस 10 ईयर बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी से नीचे फिसला

यूएस 10 ईयर बॉन्ड यील्ड 3.79 फीसदी के सत्र के निचले स्तर पर पहुंच गई, जो दिसंबर 2023 के बाद सबसे कम स्तर है। स्वैप ट्रेडर्स पूरी तरह से ये मान कर चल रहे हैं कि इस साल फेड द्वारा दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की जाएगी। इसके चलते 10 ईयर यील्ड फरवरी के बाद सबसे कम 4 फीसदी से नीचे आ गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top