Markets

Zomato Share: तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज को आगे भी तेजी की उम्मीद, चेक करें कितना है टारगेट प्राइस?

Zomato Share price: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने हाल ही में FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मजबूत तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म कंपनी के शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 12.11 फीसदी की दमदार तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 262.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। यह लगातार सातवां दिन है, जब कंपनी के शेयरों में तेजी देखी गई। इस दौरान यह स्टॉक करीब 20 फीसदी भाग चुका है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.31 लाख करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 278.45 रुपये और 52-वीक लो 80.99 रुपये है।

ब्रोकरेज ने बताया Zomato का टारगेट प्राइस

तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ICICI सिक्योरिटीज ने 02 अगस्त 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके अलावा, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी कंपनी के शेयरों को Buy रेटिंग दिया है और 300 रुपये का ही टारगेट प्राइस तय किया है।

मोतीलाल ओसवाल ने कहा, “जोमैटो ने एक और मजबूत तिमाही दी, 1QFY25 में 42.06 अरब रुपये का रेवेन्यू तिमाही आधार पर 18.1 फीसदी बढ़ा, जो हमारे 6.9 फीसदी QoQ वृद्धि के अनुमान से कहीं ज्यादा है। हाइपरप्योर/ब्लिंकिट (27.4%/22.5% QoQ) ने ग्रोथ का नेतृत्व किया। फूड डिलीवरी ने भी हेल्दी ऑर्डर वॉल्यूम के कारण तिमाही आधार पर +11.7 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ के साथ अच्छा प्रदर्शन किया।”

कैसे रहे Zomato के तिमाही नतीजे?

अप्रैल-जून तिमाही (Q1) में जोमैटो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा दो करोड़ रुपये था। जून तिमाही के दौरान जोमैटो का रेवेन्यू सालाना लगभग 74 फीसदी बढ़कर ₹4206 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹1416 करोड़ था। तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA पॉजिटिव ₹177 करोड़ रहा। पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने ₹48 करोड़ का EBITDA घाटा दर्ज किया था।

कैसा रहा है Zomato के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में Zomato के शेयरों में 26 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 87 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 110 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 175 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले दो सालों में स्टॉक ने 381 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top