Stock Market News : बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। फिलहाल 9.45 बजे के आसपास निफ्टी 5.20 यानी 0.02 पीसदी की कमजोरी के साथ 22,397.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेंसेक्स 26.5 अंक यानी 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 73840 के आसपास दिख रहा है। पिछले कारबारी दिन की बात करें तो कल बीएसई सेंसेक्स 0.2 फीसदी यानी 114 अंकों की बढ़त के साथ 73,853 पर बंद हुआ था। जबकि एनएसई निफ्टी 24 अप्रैल को 75 अंक ऊपर यानी 0.15 फीसदी बढ़कर 22,402 पर बंद हुआ था।
पिवट प्वांट कैलकुलेटर से संकेत मिलता है कि आज निफ्टी 50 इंडेक्स को 22,456 के स्तर पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद 22,478 और 22,513 स्तर पर अगले बड़े रजिस्टेस हैं। निचले स्तर पर, सूचकांक को 22,386 के स्तर पर और फिर 22,364 और 22,329 पर सपोर्ट मिल सकता है।
करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।
25 अप्रैल को आने वाले नतीजे
25 अप्रैल को बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, वेदांता, एसीसी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एएवीएएस फाइनेंसर्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, साइएंट, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, लॉरस लैब्स, एम्फैसिस, ओलेट्रा ग्रीनटेक, शेफ़लर इंडिया, टैनला प्लेटफ़ॉर्म, टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र), यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और जेनसर टेक्नोलॉजीज के 31 मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।
24 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,511.74 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,809.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
एनएसई ने 25 अप्रैल के लिए आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और सेल को एफएंडओ प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया है, जबकि हिंदुस्तान कॉपर को प्रतिबंध के तहत बरकरार रखा है। वोडाफोन आइडिया और ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
अमेरिकी बाजार सपाट
टेक कंपनियों के कमजोर नतीजों से US फ्यूचर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है। गाइडेंस घटाने से भी US फ्यूचर्स पर दबाव है। ट्रेडर्स को GDP और PCE आंकड़ों का इंतजार है। उधर कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे। डाओ जोंस 43 अंक बढ़ कर बंद हुआ था। वहीं, S&P500 इंडेक्स सिर्फ 1 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि नैस्डैक 16 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ था।
उधर 5 साल की बॉन्ड यील्ड में कल 70 अरब डॉलर का ऑक्शन हुआ। ऑक्शन की वजह से बॉन्ड यील्ड में तेजी आई। 7 साल की बॉन्ड यील्ड में आज 44 अरब डॉलर का ऑक्शन होगा। JPM (जेपी मॉर्गन) के इक्विटी इंटेलिजेंस इंडिकेटर से खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं।