Uncategorized

दिग्गज सीमेंट कंपनी बिहार में करेगी ₹1600 करोड़ निवेश, 1 साल में 40% दिया रिटर्न, रखें नजर

 

Cement Stocks: सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (ACL) बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज में सीमेंट मिश्रण (ग्राइंडिंग) संयंत्र स्थापित करने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. एसीएल ने बयान में कहा कि 60 लाख टन प्रति वर्ष वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग इकाई एसीएल का बिहार में पहला उद्यम है. एसीएल देश में अपनी क्षमता का आक्रामक रूप से विस्तार कर रही है.

60 लाख टन प्रति वर्ष की कुल क्षमता

बयान के अनुसार, वारिसलीगंज सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, 60 लाख टन प्रति वर्ष की कुल क्षमता वाला एक एकल संयंत्र है. इसे लगभग 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया जाएगा. इस घोषणा के साथ अरबपति गौतम अदाणी के नेतृत्व वाली यह कंपनी ‘राज्य में सीमेंट उद्योग की किसी कंपनी द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश’ बन गई है

इसमें कहा गया, यह परियोजना बिहार की बढ़ती बुनियादी संरचना जरूरतों को पूरा करेगी, जो हाल के केंद्रीय बजट में बोली गईं प्राथमिकताओं के अनुरूप होगी. इसका उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देना, राज्य के राजकोषीय राजस्व में प्रति वर्ष लगभग 250 करोड़ रुपये का योगदान देना और राज्य के लिए 250 डायरेक्ट और 1000 इनडायरेक्ट नौकरियां पैदा करना है.

BIADA ने इस सीमेंट इकाई के लिए 67.90 एकड़ भूमि आवंटित की है, जिस पर कार्य के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है. इस इकाई के दिसंबर 2025 तक चालू होने की संभावना है. वारिसलीगंज के अलावा, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के महबल औद्योगिक क्षेत्र में एक अन्य सीमेंट इकाई के लिए BIADA द्वारा 26.60 एकड़ भूमि आवंटित की गई है. इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है और इस परियोजना पर काम जल्द ही शुरू होने की संभावना है.

Ambuja Cements Share History

सीमेंट कंपनी का शेयर 2 अगस्त को 1.97 फीसदी गिरकर 650.85 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 706.85 और लो 404 है. कंपनी का मार्केट कैप 1,60,312.39 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें तो इस हफ्ते यह 5 फीसदी, 2 हफ्ते में 4 फीसदी गिरा है. हालांकि, 6 महीने में शेयर 17 फीसदी और इस साल अब तक 22 फीसदी चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 41 फीसदी और 2 साल में 71 फीसदी से ज्यादा उछला है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top