Amara Raja Q1 Results: बैटरी बनाने वाली दिग्गज कंपनी अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लिमिटेड (Amara Raja Energy & Mobility) ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. FY25 की जून तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 25.8 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. वहीं, रेवेन्यू में 16.7 फीसदी का उछाल आया. कंपनी की मार्जिन में हल्की बढ़ोतरी हुई. कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 80 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
Amara Raja Q1 Results: मुनाफा 25.8% बढ़ा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 25.8% बढ़कर 249 करोड़ रुपये गया. एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 198 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में रेवेन्यू 16.7% चढ़कर 3,263 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में रेवेन्यू 2,796.7 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा सालाना आधार पर 367.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 436.4 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर EBITDA में 18.7% की बढ़ोतरी हुई. पहली तिमाही में सालाना आधार पर मार्जिन 13% से बढ़कर 13.4% हो गई.
ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल बैटरी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हर्षवर्धन गौरीनेनी ने कहा, हमारे रेवेन्यू और प्रॉफिट नंबर हमारी निरंतर विकास कहानी का प्रमाण हैं. पिछली तिमाही में, हमने अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन से अच्छी प्रगति देखी है. इसकी शुरुआत हमारे स्वदेशी रूप से डिजाइन किए गए AGM बैटरियों की मांग से हुई. हम आने वाले महीनों में इस क्षेत्र में ग्रोथ करने पर बड़ा दांव लगा रहे हैं. हम अपने उत्पाद रेंज का निर्माण जारी रखेंगे, नए क्षेत्रों की ज़रूरतों को पूरा करेंगे और अपनी वैश्विक उपस्थिति को मज़बूत करेंगे.
Amara Raja Share History
अमारा राजा का शेयर 2 अगस्त को 0.63 फीसदी बढ़कर 1611.40 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,774.90 और लो 599 है. कंपनी का मार्केट कैप 29,492.71 करोड़ रुपये है. स्टॉक का रिटर्न देखें तो एक हफ्ते में यह 4 फीसदी टूटा है. 3 महीने में शेयर 45 फीसदी, 6 महीने में 81 फीसदी और साल 2024 में अब तक 95 फीसदी चढ़ा है. बीते एक साल में शेयर में 154 फीसदी की तेजी आई है. जबकि 2 साल में करीब 220 फीसदी बढ़ा है.