डिपॉजिटरी सर्विस देने वाली कंपनी CDSL ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफा सालाना आधार पर 82% उछाल के साथ 134 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर 4% का ग्रोथ दर्ज किया गया. इनकम में सालाना आधार पर 65% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 287 करोड़ रुपए रही. तिमाही आधार पर 7% का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर अभी 2455 रुपए की रेंज में है.
रेवेन्यू में करीब 72% का ग्रोथ
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेवेन्यू में करीब 72% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 257 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 91% उछाल के साथ 154.4 करोड़ रुपए रहा और मार्जिन 54% से बढ़कर 60% रहा. बता दें कि CDSL केवल NSE यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड है.
जून तिमाही में 99 लाख डीमैट अकाउंट खुले हैं
जून तिमाही में CDSL का एक्सपेंस कंसोलिडेटेड आधार पर 100 करोड़ रुपए से बढ़कर 153 करोड़ रुपए रहा. यह पहला डिपॉजिटरी है जिसने 12.5 करोड़ से अधिक डीमैट रजिस्टर किया है. जून तिमाही में कुल 99 लाख नए अकाउंट खुले हैं. कंपनी ने हाल ही में 25 साल पूरे किए हैं. 2 जुलाई को बोर्ड ने 1:1 रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था.