Dividend Stock: भारत के सबसे बड़े रजिस्ट्रार और म्यूचुअल फंड ट्रांसफर एजेंट कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (CAMS) ने पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42 फीसदी बढ़ा है. जबकि रेवेन्यू 27 फीसदी उछला है. CAMS ने नतीजों के साथ-साथ निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है. 2 अगस्त को शेयर 0.81 फीसदी गिरकर 4377 के स्तर पर बंद हुआ है.
CAMS Q1 Result: ₹108 करोड़ का मुनाफा
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की अप्रैल-जून तिमाही में CAMS का मुनाफा ₹76 करोड़ से बढ़कर ₹108 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹261.3 करोड़ से बढ़कर ₹331 करोड़ रुपये हो गया. पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 36.4% उछलकर 149.8 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में EBITDA 109.8 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी की मार्जिन सालाना आधार पर 42 फीसदी से बढ़कर 45.2 फीसदी हो गई.
CAMS ने 35% की एनुअल ग्रोथ दर्ज करते हुए 40 लाख करोड़ रुपए के AuM मील के पत्थर को पार कर लिया. इक्विटी एस्टेस्ट के मजबूत प्रदर्शन के कारण 40 40 लाख करोड़ रुपए का AuM हासिल किया गया, जिसमें 56% की बढ़ोतरी हुई. सीएएमएस सर्विस्ड फंड्स ने तिमाही के दौरान इक्विटी नेट-फ्लो में 90,000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑल टाइम हाई बनाया, जो इंडस्ट्री इक्विटी नेट-फ्लो 1,27,000 करोड़ का 71% है.
CAMS Dividend Details: ₹11 अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
CAMS ने नतीजों साथ-साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया. कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर 11 रुपये अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. एक्सचेंज में जानकारी में कंपनी ने कहा कि बोर्ड ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2024 फिक्स की है. इससे पहले कंपनी ने 08 जुलाई 2024 को 16.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड, 16 फरवरी 2024 को 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 17 नवंबर 2023 को 10 रुपये अंतरिम डिविडेंड दिया था.