Zomato Ltd Share: जोमैटो ने शेयर बाजार में 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को एक बार फिर से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। जिसका फायदा कंपनी के संस्थापक और सीईओ दीपेंद्र गोयल (Deepinder Goyal) को 1638 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। बता दें, जून तिमाही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन शानदार रहा है।
शेयरों में 19% की तेजी
तिमाही नतीजे सामने आने के बाद जोमैटो के शेयर शुक्रवार को 19 प्रतिशत के इजाफे के साथ 278.45 रुपये के आल-टाईम हाई पर पहुंच गए। इस उछाल की वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, बीएसई में बाजार बंद होने के समय पर जोमैटो के शेयरों में नरमी देखने को मिली। जिस वजह से कंपनी के शेयर 262.45 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें, जोमैटो के मार्केट कैप में आज 40,000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है।
कंपनी के सीईओ ने भी बनाया खूब पैसा
इस धुंआधार तेजी का फायदा दीपेंद्र गोयल को भी हुआ है। कंपनी के सीईओ और शार्क टैंक इंडिया के जज दीपेंद्र गोयन की जोमैटो में कुल हिस्सेदारी 4.19 प्रतिशत की है। उनके पास 36,94,71,500 शेयर हैं। आज दिन के उच्चतम स्तर पर दीपेंद्र की हिस्सेदारी की वैल्यू 10,288 करोड़ रुपये थी।
जून तिमाही में जोमैटो का प्रदर्शन रहा शानदार
अप्रैल से जून 2024 के दौरान जोमैटो का नेट प्रॉफिट 253 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 12,650 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का रेवन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 4206 करोड़ रुपये रहा है।
जोमैटो का EBITDA जून तिमाही में 177 करोड़ रुपये का रहा है। जोकि एक साल पहले 48 करोड़ रुपये के घाटे पर था।