बाजार में भूचाल के बाद भी शुक्रवार को अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में रॉकेट सी तेजी देखने को मिली है। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 885.60 अंक लुढ़क गया, लेकिन रिलायंस पावर के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 34.57 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने शुक्रवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। रिलायंस पावर के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। इधर, पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में 2960 पर्सेंट का उछाल आया है। 9 दिन में कंपनी के शेयरों में 29 पर्सेंट की तेजी आई है।
2960% चढ़ गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 4 साल से कुछ ज्यादा समय में 2960 पर्सेंट का उछाल आया है। रिलायंस पावर के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे। इसके बाद कंपनी के शेयरों में तेज गिरावट आई। रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को लुढ़ककर 1.13 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इधर पिछले 4 साल में कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली है। रिलायंस पावर के शेयर 2 अगस्त 2024 को 34.57 रुपये पर पहुंच गए हैं।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 90% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले एक साल में 90 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। अनिल अंबानी की पावर कंपनी के शेयर 2 अगस्त 2023 को 18.17 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 2 अगस्त 2024 को 34.57 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में करीब 70 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल अब तक रिलायंस पावर के शेयरों में 45 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 23.95 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 2 अगस्त 2024 को 34.57 रुपये पर जा पहुंचे हैं।