Markets

TTK Prestige Share Buyback: प्रेस्टीज ब्रांड वाली कंपनी वापस खरीदेगी ₹200 करोड़ के शेयर, स्टॉक प्राइस 52 वीक के नए हाई पर

TTK Prestige Share Price: हाउसहोल्ड अप्लायंसेज इंडस्ट्री की कंपनी और प्रेस्टीज ब्रांड की ओनर टीटीके प्रेस्टीज अपने शेयरहोल्डर्स से 16,66,667 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने वाली है। यह बायबैक 200 करोड़ रुपये का रहेगा। शेयर बायबैक, टेंडर ऑफर रूट के जरिए किया जा रहा है। इस रूट में कंपनी एक फिक्स्ड प्राइस पर शेयर वापस खरीदती है। बायबैक के लिए Inga Ventures Private Limited को मैनेजर नियुक्त किया गया है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके बोर्ड ने 2 अगस्त की मीटिंग में 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 16,66,667 तक फुली पेड अप इक्विटी शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। यह कंपनी के कुल पेड अप इक्विटी शेयरों के 1.20 प्रतिशत तक के बराबर है। बायबैक 1200 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा और कुल 2,00,00,00,000 रुपये का रहेगा।

क्या रखी है​ रिकॉर्ड डेट

TTK Prestige ने शेयर बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2024 तय की है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बायबैक में अपने शेयर कंपनी को बेच सकेंगे। टीटीके प्रेस्टीज लगभग 7 वर्षों बाद शेयर बायबैक करने जा रही है। आखिर बार बायबैक 2017 में हुआ था।

 

TTK Prestige के शेयर 52 वीक के नए हाई पर

टीटीके प्रेस्टीज का शेयर बीएसई पर 2 अगस्त को सुबह बढ़त के साथ 958.10 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 6 प्रतिशत तक चढ़ा और 1011 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई ​क्रिएट हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13800 करोड़ रुपये है। कंपनी में 26 जुलाई 2024 तक प्रमोटर्स के पास 70.41 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स में से म्यूचुअल फंड्स के पास 11.24 प्रतिशत और फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स के पास 7.51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top