Morepen Labs Share Price: फार्मा कंपनी मोरपेन लैबोरेटेरीज के शेयर में 2 अगस्त को 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कंपनी ने 1 अगस्त को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट लॉन्च किया, जिसके लिए फ्लोर प्राइस 57.23 रुपये प्रति शेयर है। सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि यह इश्यू 250 करोड़ रुपये का है, जिसमें ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है। इश्यू का इंडीकेटिव प्राइस 54.37 रुपये प्रति शेयर है और मोतीलाल ओसवाल इस इश्यू के लिए बैंकर हैं।
2 अगस्त को सुबह बीएसई पर कंपनी का शेयर मामूली गिरावट के साथ 59.67 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत चढ़ा और 62.99 रुपये के हाई पर पहुंच गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये है।
पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 61.78% हिस्सेदारी
मोरपेन लैब्स ने फरवरी 2024 में शेयर इश्यू के लिए बोर्ड की मंजूरी मांगी थी और मार्च, 2024 में कंपनी की असाधारण आम बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था। Morepen Laboratories एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) और जेनरिक फॉर्म्यूलेशंस बनाती और बेचती है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 38.22 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 61.78 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
एक साल में Morepen Labs शेयर की कीमत दोगुनी
पिछले एक साल में मोरपेन लैब्स के शेयर की कीमत करीब दोगुनी हो गई है। 6 महीने में शेयर 19 प्रतिशत भागा है। बीएसई पर शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 71.83 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 47.89 रुपये है। सर्किट लिमिट 20 प्रतिशत है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 392.60 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39.96 करोड़ रुपये रहा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।