Stock Market Opening Bell: एक कारोबारी दिन पहले निफ्टी के वीकली एक्सपायरी के दिन पहली बार निफ्टी पहली बार 25 हजार के पार पहुंचकर बंद हुआ था और सेंसेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। अब आज की बात करें तो जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनिया भर के बाजारों में तेज गिरावट है और इसके झटके से घरेलू मार्केट भी नहीं बच सका। हिजबुल्ला के इजराइल पर हमले के चलते सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही औंधे मुंह गिर पड़े हैं। निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स लाल हैं और मेटल, ऑटो और रियल्टी के इंडेक्स में 1-1 फीसदी से अधिक गिरावट है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव है। ओवरऑल बात करें तो BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.26 लाख करोड़ रुपये घट गया है यानी निवेशकों की दौलत मार्केट खुलते ही 4.26 लाख करोड़ रुपये घट गई है।
अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 752.33 प्वाइंट्स यानी 0.92 फीसदी की फिसलन के साथ 81,115.22 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 229.20 प्वाइंट्स यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 24,781.70 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 81,867.55 और निफ्टी 25,010.90 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 4.26 लाख करोड़ रुपये की गिरावट
एक कारोबारी दिन पहले यानी 1 अगस्त 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,61,62,949.83 करोड़ रुपये था। आज यानी 2 अगस्त 2024 को मार्केट खुलते ही यह 4,57,36,628.09 करोड़ रुपये पर आ गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 4,26,321.74 करोड़ रुपये घट गई है।