Uncategorized

81 पैसे के शेयर को खरीदने की लूट, लगा अपर सर्किट, कंपनी ने की है बड़ी डील

 

GV Films Ltd share: शेयर बाजार ने एक बार फिर ऐतिहासिक बढ़त हासिल की है। इस माहौल के बीच गुरुवार को फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रिब्यूशन से जुड़ी कंपनी- GV फिल्म्स लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। इस वजह से शेयर में 10% का अपर सर्किट लग गया। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यह शेयर 0.81 पैसे की पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 0.89 पैसे पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत 1.20 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 3 अगस्त 2023 को शेयर 0.40 पैसे का था, यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 100 फीसदी की हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

कंपनी ने की है डील

बीते 31 जुलाई को GV फिल्म्स लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने ओमकार फिल्म्स और राज टेलीविजन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस सहयोग का उद्देश्य तमिल, हिंदी और तेलुगु भाषाओं में 5,710 फीचर फिल्मों की एक महत्वपूर्ण लाइब्रेरी का सोर्स, पुनर्स्थापना और संकलन करना है, जिसके लिए जी.वी. फिल्म्स के पास विशेष डिजिटल अधिकार हैं।

कंपनी ने आगे कहा कि 50 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ हमारा लक्ष्य इन डिजिटल अधिकारों को समकालीन ओटीटी मानकों में अपग्रेड करना है। एक बार यह पूरा होने पर डिजिटल लाइब्रेरी जीवी के अपने एंड-टू-एंड ओटीटी/आईपीटीवी प्लेटफॉर्म रिलीज या स्थापित ओटीटी प्लेटफार्मों को आउटसोर्सिंग/लाइसेंसिंग के लिए उपलब्ध होगी।

फंड जुटाने की मंजूरी

इसके अलावा कंपनी ने एक रुपये के अंकित मूल्य वाले 95,00,00,000 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। इसके जरिए कंपनी फंड जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज से कहा कि हम आपको सूचित करते हैं कि निदेशक मंडल ने 31 जुलाई, 2024 को बैठक में यह फैसला लिया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top