Railtel Corp Q1 Results: रेलवे की मिनिरत्न पब्लिक सेक्टर (कैटेगरी 1) कंपनी रेलटेल ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पहली तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 25 फीसदी का उछाल दर्ज किया है. इसके अलावा रेवेन्यू में भी 19 फीसदी तेजी दर्ज की गई है. गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान रेल टेल का शेयर करेक्शन के साथ बंद हुआ है.
Railtel Corp Q1 Results: पहली तिमाही में 48.67 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का मुनाफा
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक रेलटेल का जून तिमाही में मुनाफा (RailTel Net Profit) सालाना आधार पर 38.39 करोड़ रुपए से बढ़कर 48.67 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा आय के मोर्चे पर भी कंपनी ने उछाल दर्ज की है. कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 482.73 करोड़ रुपए से बढ़कर 577.56 करोड़ रुपए हो गई है. कंपनी का रेवेन्यू 46,761 करोड़ रुपए से बढ़कर 558.11 करोड़ रुपए (YoY) हो गया है.