ITC Q1: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने आज 1 अगस्त को FY25 की पहली तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 4917 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 4903 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने बाजार के अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं। इस बीच कंपनी के शेयरों में 0.26 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 493.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में आईटीसी का रेवेन्यू 7 फीसदी बढ़कर 18,220 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह 16,995 करोड़ रुपये था।