Nifty at 25000: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी लगातार तीन दिनों से 25 हजार के लेवल को पार करने को कोशिश कर रहा था और आज इसने आखिरकार इसे तोड़ ही दिया। निफ्टी के लिए यह तीसरा सबसे एक हजारी सफर रहा। निफ्टी ने अपना अब अब तक का सबसे तेज एक हजारी सफर अगस्त 2021 में तय किया था जब इसने 16 हजार से 17 हजार का लेवल महज 19 कारोबारी दिनों में पूरा किया था। वहीं 24 हजार से 25 हजार का सफर पूरा करने में इसे 24 कारोबारी दिन लग गए। 24 हजार का लेवल निफ्टी ने इस साल 27 जून को पार किया था।
दूसरा सबसे तेज एक हजारी सफर रहा 23 हजार से 24 हजार का
निफ्टी ने अब तक का सबसे तेज एक हजारी सफर करीब तीन साल पहले तय किया था जब यह 16 हजार से 17 हजार का सफर तय किया था। इस माइलस्टोन को छूने में इसे 19 कारोबारी दिन लगे थे। अब आज इसने 24 कारोबारी दिन में ही 25 हजार का लेवल पार किया जो तीसरा सबसे तेज एक हजार सफर रहा। अब सवाल उठता है कि दूसरा सबसे तेज एक हजारी सफर कब तय हुआ? निफ्टी ने 23 हजार से 24 हजार का सफर 23 कारोबारी दिनों में पूरा किया जो इसके लिए दूसरा सबसे तेज एक हजार सफर रहा।
10 महीने में 5 हजार प्वाइंट्स का सफर, 45 स्टॉक्स ने दिया सपोर्ट
निफ्टी ने पहली बार 20 हजार का लेवल 11 सितंबर 2023 को पार किया था और इस प्रकार करीब 10 महीने में ही इसने 5 हजार प्वाइंट्स और जोड़ लिए। इस दौरान निफ्टी के 50 में से 45 ने पॉजिटिव रिटर्न दिया। 13 स्टॉक्स ने तो 50 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया। वहीं दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस इस दौरान करीब 8 फीसदी, एशियन पेंट्स 5 फीसदी से अधिक, इंडसइंड बैंक करीब डेढ़ फीसदी और एचडीएफसी बैंक 1 फीसदी कमजोर हुए जबकि कोटक महिंद्रा बैंक लगभग फ्लैट रहा। सबसे अच्छा परफॉरमेंस ऑटो और ऑयल एंड गैस के निफ्टी इंडेक्स का रहा।