Titagarh Rail System Shares: टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरों में आज 31 जुलाई को 8% तक की तगड़ी गिरावट आई। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आया है। कंपनी का मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 8% बढ़कर 66.9 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 61.79 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) दोनों में जून तिमाही के दौरान गिरावट देखी गई।
टीटागढ़ रेल का रेवेन्यू जून तिमाही में 1% गिरकर 903.05 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 910.76 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) इस दौरान 4% घटकर 101.83 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 106.1 करोड़ रुपये था। कंपनी का मार्जिन पिछले साल के 11.6% से थोड़ा कम होकर 11.3% रह गया।
फ्रेट सेगमेंट से टीटागढ़ का रेवेन्यू जून तिमाही में 13 फीसदी बढ़कर 842.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 746.08 करोड़ रुपये था। जबकि EBIT 97.2 करोड़ रुपये से 5 फीसदी बढ़कर 101.9 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, मार्जिन एक साल पहले की इसी अवधि के 13% से घटकर 12.1% हो गया।
इसके उलट, पैसेंजर सेगमेंट में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। इस सेगमेंट का रेवेन्यू जून तिमाही में 63 फीसदी घटकर 60.8 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 164.7 करोड़ रुपये था। वहीं इसका EBIT 41 फीसदी घटकर 3.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 6.3 करोड़ रुपये था।
अगर सेल्स की बात करें तो, टीटागढ़ ने जून तिमाही के दौरान 2,073 फ्रेट वैगन बेचे, जो इसकी पिछली तिमाही में 2,700 और एक साल पहले इसी तिमाही में 1,835 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी ने जून तिमाही में 6 पैसेंजर वैगन बेचे, जबकि पिछली तिमाही में 30 और एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 81 रहा था।
NSE पर दोपहर 3 बजे के करीब, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर करीब 3.43 फीसदी की गिरावट के साथ 1,625.90 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 55 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 141 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।