Company

Tata Motors New Milestone: दुनिया की टॉप 10 ऑटो कंपनियों में टाटा मोटर्स शुमार, फोर्ड और हुंडई छूटी पीछे

Tata Motors News: टाटा ग्रुप की टाटा मोटर्स ने आज एक अहम उपलब्धि हासिल की है। शेयरों की ताबड़तोड़ खरीदारी के दम पर यह दुनिया भर में सबसे अधिक मार्केट कैप वाली टॉप 10 कंपनियों में शुमार हो गई है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह पहली भारतीय कंपनी है। इस साल टाटा मोटर्स के शेयर 48 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं और पिछले साल यह 101 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ था। अब इसके मार्केट कैप ने 100 करोड़ 5100 करोड़ डॉलर (करीब 4.27 लाख करोड़ रुपये) के लेवल को भी छू दिया। यह उपलब्धि टाटा मोटर्स ने एक कारोबारी दिन पहले यानी मंगलवार को शेयर 1179.05 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने पर हासिल की। आज की बात करें तो BSE पर यह 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 1156.35 रुपये पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 3,84,446.89 करोड़ रुपये है।

दुनिया भर में Tesla है टॉप पर

टाटा मोटर्स 51 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया की दसवीं सबसे बड़ी कंपनी है। टॉप पर 711.19 अरब डॉलर के मार्केट कैप के साथ टेस्ला है। इसके बाद टोयोटा मोटर्स (307.50 अरब डॉलर), बीवाईडी कंपनी (92.65 अरब डॉलर), फेरारी एनवी (74.02 अरब डॉलर), मर्सिडीज-बेंज ग्रुप (71.26 अरब डॉलर), पोर्शे (68.29 अरब डॉलर), बीएमडब्ल्यू एजी (59.54 अरब डॉलर), फॉक्गवैगन एजी (58.18 अरब डॉलर) और होंडा मोटर (56.12 अरब डॉलर) हैं। टाटा मोटर्स के बाद स्टेलांटिस एनवी (50.64 अरब डॉलर), जनरल मोटर्स (49.74 अरब डॉलर), मारुति सुजुकी (48.36 अरब डॉलर), महिंद्रा एंड महिंद्रा (43.41 अरब डॉलर), फोर्ड मोटर (43.1 अरब डॉलर), हुंडई मोटर (37.88 अरब डॉलर) और किया (32.29 अरब डॉलर) हैं।

1 अगस्त को आएंगे टाटा मोटर्स के नतीजे

चालू वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 टाटा मोटर्स के लिए कैसी रही, इसके नतीजे कल यानी 1 अगस्त को जारी होंगे। ब्लूमबर्ग ने जो पोल कराया है, उसमें 16 एनालिस्ट्स ने 1.09 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया है। वहीं 11 एनालिस्ट्स ने 5310 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे का अनुमान लगाया है। स्टॉक को लेकर एनालिस्ट्स के रुझान की बात करें तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक इसे 24 बाय, 6 होल्ड और 5 सेल रेटिंग मिली हुई है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top