नायका के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। नायका के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 202 रुपये पर पहुंच गए। नवंबर 2023 के बाद से नायका के शेयरों में इंट्रा डे में आया यह सबसे बड़ा उछाल है। नायका के शेयर मंगलवार को कारोबार के आखिर में 200 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 182.90 रुपये पर बंद हुए थे। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।
5 बोनस शेयर बांट रही है कंपनी, 1125 रुपये के दाम पर आया था IPO
नायका (Nykaa) ने साल 2022 में अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया था। कंपनी ने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 5 बोनस शेयर दिए थे। नायका का आईपीओ 28 अक्टूबर 2021 को खुला था और यह 1 नवंबर 2021 तक ओपन रहा। आईपीओ में नायका के शेयरों का दाम 1125 रुपये था। कंपनी के शेयर 10 नवंबर 2021 को बीएसई में 2001 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 2206.70 रुपये पर बंद हुए थे। नायका का आईपीओ टोटल 81.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
एक साल में 40% चढ़े हैं नायका के शेयर
नायका के शेयरों में पिछले एक साल में 40 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 143.90 रुपये पर थे। नायका के शेयर 30 जुलाई 2024 को 200 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 11 महीने में 53 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 22 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 202 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 130 रुपये है। नायका का मार्केट कैप 57,140 करोड़ रुपये पहुंच गया है।