Jindal Drilling Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार को जिन कंपनियों के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिली उसमें जिंदल ड्रिलिंग एक है। कंपनी के शेयरों का भाव एक वक्त पर 17.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 706 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में इस तेज की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है। बता दें, जिंदल ड्रिलिंग ने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है।
कंपनी के नेट प्रॉफिट में 263.40 प्रतिशत का इजाफा
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि उनके नेट प्रॉफिट में 263.40 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल से जून 2024 के दौरान जिंदल ड्रिलिंग का प्रॉफिट 43.90 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 12.10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।
जिंदल ड्रिलिंग का रेवन्यू 82 प्रतिशत बढ़ा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 171 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 94 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, कंपनी EBITDA इस बार 7.2 प्रतिशत रहा है। इस बार की पहली तिमाही में यह 38.50 करोड़ रुपये रहा है। जोकि पिछले साल यह 41.50 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने किया है डिविडेंड का ऐलान
इस कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान सोमवार को किया था। डिविडेंड के लिए जिंदल ड्रिलिंग ने 14 अगस्त 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा ही।
जिंदल ड्रिलिंग का मार्केट कैप 1994.48 करोड़ रुपये का है। कंपनी स्मॉल कैप कैटगरी में आती है। बता दें, बीएसई में इस स्टॉक का 52 वीक हाई 913.50 रुपये और 52 वीक लो लेवल 376.80 रुपये प्रति शेयर है।