Varun Beverages June Quarter Result: PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक वरुण बेवरेजेस ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.66 प्रतिशत बढ़कर 7333.67 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5699.7 करोड़ रुपये था। जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1261.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1005.4 करोड़ रुपये था।
वरुण बेवरेजेस जनवरी-दिसंबर की अवधि को वित्त वर्ष के रूप में फॉलो करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए शेयरहोल्डर्स को 1.25 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 अगस्त 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। डिविडेंड का भुगतान 13 अगस्त से शुरू होगा।
स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी
इसके अलावा वरुण बेवरेजेस ने स्टॉक स्प्लिट को भी मंजूरी दी है। इसके तहत 5 रुपये फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर में तोड़ा जाएगा। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय होना अभी बाकी है।