Stock picks :30 जून 2024 को खत्म हुी पहली तिमाही के नतीजों के बाद आज कोलगेट पॉमोलिव (COLGATE) में जोददार तेजी देखने को मिल रही है। एनएसई पर ये स्टॉक 11.15 बजे के आसपास 182.20 रुपए यानी 5.68 फीसदी की बढ़त के साथ 3390 रुपए के पार दिख रहा था। स्टॉक का आज का अब तक का दिन का हाई 3,424.95 रुपए और दिन का लो 3,250.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई भी 3,424.95 रुपए ही है। यानी आज इस स्टॉक ने अपना 52 वीक हाई भी हिट किया है।
कंपनी के नतीजों पर नजर डालें तो पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 273 करोड़ रुपए से बढ़कर 364 करोड़ रुपए पर और आय सालाना आधार पर 1324 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,496.7 करोड़ रुपए पर रहा है। हालांकि कंपनी के मुनाफे के 332 करोड़ रुपए पर और आय के 1,430 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। पहली तिमाही में कंपनी का एबिटडा सालाना आधार पर 418 करोड़ रुपए से बढ़कर 508.3 करोड़ रुपए पर और एबिटडा मार्जिन 31.6 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी पर रहा है। टूथपेस्ट सेगमेंट में हाई-सिंगल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि इसकी ग्रोथ के 2-3 फीसदी पर रहने का अनुमान था।
नतीजों के बाद स्टॉक पर क्या है ब्रोक्ररेज की राय
नतीजों के बाद जेफरीज ने कोलगेट पॉमोलिव को BUY कॉल देते हुए 3570 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं, जापानी ब्रोकरेज नोमुरा ने इस स्टॉक पर SELL कॉल देते हुए 2800 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है।
कोलगेट पर नोमुरा की राय है कि कंपनी के पहली तिमाही के नतीजे चौतरफा स्तर पर बेहतर रहे हैं। 2 फीसदी के अनुमान के मुकाबले 6-7 फीसदी की वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिली है। GPM/OPM में मजबूत विस्तार के दम पर EBITDA में 22 फीसदी की ग्रोथ दिखी है। पहली तिमाही की बढ़त को ध्यान में रखते हुए FY25/26/27 EPS में 4.0%/2.8%/1.6% की बढ़त की गई है। चूंकि स्टॉक मध्यम EPS ग्रोथ फेज में प्रवेश कर रहा है। ऐसे में इसका रिस्क-रिवॉर्ड प्रतिकूल नजर आ रहा है।
कोलगेट पर जेफरीज का कहना है कि कई मैक्रो फैक्टर्स के कारण कंपनी की आय में जोरदार ग्रोथ हुई है। कंपनी ने मजबूत एक्जीक्यूशन के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का मांग में आ रही तेजी का फायदा हासिल किया है। ऑपरेटिंग लीवरेज लाभों के साथ-साथ उम्मीद से ज्यादा ग्रॉस मार्जिन ने मदद की है। पहली तिमाही के बेहतर परिणाम के चलते तीसरी तिमाही के लिए आय अनुमानों को अपग्रेड करने के लिए प्रेरित किया है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।